बैक-टू-बैक हिट फ़िल्म देने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही अपनी आगामी ऐतिहासिक फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान में हिंदू सम्राट राजा पृथ्वीराज चौहान के रूप में दिखाई देंगे । यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही इस फ़िल्म को डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करेंगे । हालांकि अभी तक ये कन्फ़र्म नहीं हुआ है कि इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर नजर आएंगी लेकिन खबरों में कहा जा रहा है कि मानुषी इस फ़िल्म में अक्षय के अपोजिट संयुक्ता का किरदार निभाएंगी ।
अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के लिए इस हफ़्ते शुरू करेंगे तैयारी
अक्षय की आगामी फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान से जुड़े करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि, “अक्षय और मानुषी इसी हफ़्ते से इस फ़िल्म के लिए तैयारी शुरु करेंगे ।” हालांकि इस बारें में मेकर्स जल्द ही ऑफ़िशियल ऐलान कर देंगे । सुनने में तो ये भी आ रहा है कि मानुषी ने इस फ़िल्म के लिए डांस क्लास और एक्टिंग क्लास लेना पहले से ही शुरू कर दिया है । दरअसल, मानुषी अपनी डेब्यू फ़िल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं इसलिए वह इस फ़िल्म के लिए खूब मेहनत कर रही हैं ।
वहीं अक्षय की बात करें तो, इस फिल्म में अक्षय को भी तलवारबाजी और धनुष-बाण चलाना सीखना होगा । भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग नवंबर महीने से शुरू होगी । इस फिल्म की प्री-प्रोडक्शन का काम लास्ट स्टेज पर है । फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा होगा और फिर राजस्थान की रीयल लोकेशंस पर इसकी शूटिंग की जाएगी । यह फिल्म तराइन युद्ध के बैकड्रॉप पर सेट होगी । तराइन युद्ध इतिहास का काफी निर्णायक युद्ध माना जाता है । इस युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की जीत हुई थी ।
यह भी पढ़ें : मिशन मंगल के साथ अक्षय कुमार बॉक्सऑफिस पर बने 'हिट-मशीन', लगातार दी 10 हिट फ़िल्में
बता दें कि पृथ्वीराज चौहान के शत्रु जयचंद की बेटी संयुक्ता के साथ पृथ्वीराज की प्रेम कहानी बहुत ही प्रसिद्ध रही है। पृथ्वीराज चौहान उसके ‘स्वयंवर’ के दिन ही उसको साथ में लेकर चले गए थे ।