उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, संजू जैसी फ़िल्मों में अपने शानदार अभिनय का जादू बिखेरने वाले अभिनेता विकी कौशल अब अपने फ़ैंस अको डराने की तैयारी कर रहे है । विकी कौशल जल्द ही एक हॉरर फ़िल्म में नजर आएंगे जिसका नाम है भूत-पार्ट वन: द हॉटेंड शिप । इस फ़िल्म में भूमि पेडनेकर भी एक खास भूमिका में नजर आएंगी । इस फ़िल्म के साथ भानू प्रताप सिंह निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे । और शशांक खेतान और करण जौहर मिलकर इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करेंगे ।
करण जौहर की फ़िल्म भूत में विकी कौशल
विकी की ये फ़िल्म कई दिनों से चर्चा में थी लेकिन इसके बारें में कोई ऑफ़िशियल अनाउसमेट नहीं हुआ था लेकिन अब विकी की भूत फ़िल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है । विकी, भूमि पेडनेकर, करण जौहर आदि ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसकी ऑफिशल घोषणा की है ।
जारी हुए फ़िल्म के पोस्टर में विकी खिड़की से चीखते हुए दिखाई दे रहे हैं । वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि विकी का ये पोस्टर वाकई बेहद डरावना है ।
विकी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा 'डर की दुनिया में खो जाओ'। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है । दिलचस्प बात ये है कि विकी की यह पहली हॉरर फिल्म है । इस फ़िल्म में पहली बार विकी और भूमि पेडनेकर की जोड़ी देखने को मिलेगी ।
यह भी पढ़ें : भूल भुलैया 2 के लिए विकी कौशल, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के बीच होगा टॉस, कौन जीतेगा बाजी
करण के कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है । जहां वह अपनी आगामी फ़िल्म तख्त के साथ एक बार फ़िर निर्देशक की कुर्सी पर बैठ रहे हैं वहीं उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फ़िल्में हैं-गुड न्यूज, ब्रह्मास्त्र इत्यादि ।