जोधपुर में काले हिरण शिकार के मामले में आज फ़ैसला सुनाया जा चुका है । जोधपुर अदालत ने 1998 में दुर्लभ काले हिरण को मारने के जुर्म में सलमान खान को दोषी करार किया है । जहां अदालत ने इस मामले में सलमान खान को दोषी ठहराया वहीं सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और अन्य कलाकारों को बरी कर दिया गया है । आपको बता दें कि इस मामले में ये फ़ैसला एक अप्रतिम फ़ैसला माना जा रहा है ।
सरकारी वकील सलमान खान को 6 साल की सजा दिलवाने में जुटे
सरकारी वकील ने सलमान को 6 साल की सजा देने की मांग की है । यह मामला काले हिरणों के शिकार का है, जिसमें 20 साल बाद फैसला आया है । जानकारी के मुताबिक, इस केस में कोर्ट में यदि सलमान सहित सभी आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाती है, तो वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 और 9/52 के तहत कम से कम 3 साल या अधिकतम 7 साल की जेल की सजा हो सकती है । इस एक्ट में इस घटना के बाद संशोधन किया गया है । पहले कम से कम 1 साल और अधिकत 6 साल की जेल का प्रावधान था ।
इस फ़ैसले से हर कोई हैरान है क्योंकि यदि अदालत ने काले हिरण को मारने के अपराध में सलमान को तीन साल से अधिक की सजा सुनाई तो फ़िर उन्हें जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना होगा । लेकिन अगर यह तीन साल से कम है, तो अभिनेता उसी अदालत में जमानत के लिए आवेदन कर सकते है । जैसा कि पहले हमें बताया गया था, अदालत ने अभिनेता को एक से छह साल के बीच कहीं भी सजा सुनाई है
20 सालों से चल रहा है ये केस
आपको बता दें कि, कोर्ट में यह मामला पिछले बीस साल से चल रहा था और अब इसमें सलमान मुख्य आरोपी है । जोधपुर में फ़िल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान दो काले हिरण को मारने के जुर्म में सलमान को मुख्य दोषी पाया गया है । इस मामले में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है । इस मामले में सजा सुनाए जाने के बाद, सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में ले जाया जाएगा, जहां वर्तमान में तीन हाई प्रोफाइल कैदी मौजूद है- आसाराम बापू, मल्खान सिंह विश्नोई और शंभू लाल ।
यह भी पढ़ें : काला हिरण शिकार प्रकरण : जोधपुर की अदालत में सलमान खान ने कहा 'मैं निर्दोष हूं'
आपको बता दें कि सलमान के पास वर्तमान में और आगामी समय में फ़िल्मों की लाइन लगी हुई है । आगामी समय में सलमान रेस 3, भारत और दबंग 3, में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे । सलमान पर बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है ।
इस मामले से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहें बॉलीवुड हंगामा हिंदी से ।