काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को मुख्य दोषी पाया गया है और उन पर काले हिरण की दुर्लभ प्रजाति को मारने का आरोप लगा है । जबकि इस मामले में सैफ़ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को निर्दोष करार करते हुए बरी कर दिया गया है । इस मामले की सुनवाई अभी कोर्ट में जारी है । काले हिरण शिकार मामले में 20 साल बाद जोधपुर कोर्ट फैसला सुनाएगा । मामले की सुनवाई के लिए एक दिन पहले सभी स्टार्स जोधपुर पहुंच गए । इस दौरान एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त एक फैन ने तब्बू के साथ ऐसा कुछ किया जिसे तब्बू अभी तक भूला नहीं पा रही है और वह अभी तक सदमे में है ।

काला हिरण शिकार केस : तब्बू को देखते ही होश खो बैठा फ़ैन और कर बैठा बदतमीजी

तब्बू के साथ फ़ैन ने किया दुर्व्यवहार

दर असल, जब तब्बू एयरपोर्ट से होटल पहुंची तो, तब्बू को देखते ही एक फैन सिक्योरिटी गार्ड के घेरे के अंदर आ गया और एक्ट्रेस से दुर्व्यवहार करने लगा । यह देखते ही फैन ने बाउंसर्स को बाहर धक्का दिया । इस मामले पर अभी तक तब्बू ने कोई भी शिकायत नहीं दर्ज करवाई है । कहा जा रहा है कि तब्बू इस वाकया के बाद सदमे में है । ऐसा पहला मौका नहीं है जब किसी फैन ने स्टार्स के साथ ऐसा किया हो ।

सलमान खान पर हम साथ-साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने का आरोप है जबकि बाकी एक्टर्स पर उन्हें उकसाने का । काले हिरण के शिकार मामले में विश्नोई समाज के लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी । जोधपुर कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम अदालत में मौजूद रहे ।

सैफ़ अली खान को भी पैपराजी ने घेरा

इस दौरान एक और वाकया हुआ जब एयरपोर्ट पर सैफ़ अली खान को पैपराजी ने घेर लिया लेकिन वह इन सबको चकमा देते हुए अपनी गाड़ी में निकल गए । हालांकि, इस दौरान कार में एंटर करने के बाद भी मीडिया ने उनसे सवाल पूछना जारी रखा । और इससे परेशान होकर उन्होंने अपनी गाड़ी के ड्राइवर से गाड़ी के शीशे बंद कर रिवर्स गियर डालने के लिए कहा । यदि सैफ़ ऐसा नहीं करते तो उन्हें मीडिया के प्रदर्शन का सामना करना पड़ता ।

यह भी पढ़ें : काले हिरण शिकार केस में सलमान खान दोषी साबित हुए, सजा दिलवाने के लिए पीछे पड़े सरकारी वकील

आपको बता दें कि इस केस में सलमान खान को दोषी साबित किया गया है जबकि अन्य कलाकारों को बरी कर दिया गया है । इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई जारी है और जल्द ही फ़ैसला आ जाएगा । जज के फ़ैसले पर सलमान के प्रोफ़ेशनल के साथ-साथ पर्सनल लेवल पर कई सारी चीजें दांव पर लगी हुई है । इतना ही नहीं सलमान की आगामी फ़िल्में रेस 3, दबंग 3, और भारत कई सारी फ़िल्मों पर तलवार लटक गई है ।