शाहरुख खान के साथ जवान जैसी बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने के बाद फ़िल्ममेकर एटली अब वरुण धवन के साथ एक्शन थ्रिलर फ़िल्म, बेबी जॉन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं । इस फ़िल्म में वरुण धवन का अब तक का सबसे ख़तरनाक एक्शन लुक देखने को मिलेगा । बेबी जॉन का टीज़र दिवाली पर रिलीज हुईं फिल्मों भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के साथ थिएटर्स में रिलीज हुआ इसके बाद से ही फ़िल्म के लिए एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है । लेकिन अब वरुण धवन ने एक हिंट देकर बेबी जॉन के लिए एक्साइटमेंट लेवल को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया है । वरुण धवन ने हाल ही में बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो को लेकर बात की ।
वरुण धवन की बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो
एटली के प्रोडक्शन में बनी बेबी जॉन, जो इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है, में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी तो हैं ही, साथ में एक सुपरस्टार का कैमियो भी है । रिपोर्ट्स में बताया गया कि, ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सलमान खान है । और अब इस पर वरुण धवन ने भी चुप्पी तोड़ी है और इशारों-इशारों में हिंट भी दिया है ।
सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वरुण अपने फैन्स के साथ इंटरेक्शन कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने फैन्स के सवालों के मजेदार जवाब दिए और अपनी आगामी फ़िल्म बेबी जॉन से जुड़ी कई अपडेट्स शेयर की । जब एक यूजर ने वरुण धवन से पूछा कि, “भाई (सलमान खान) का कैमियो बेबी जॉन में कितने मिनट का है ?” इस पर वरुण ने जवाब दिया, “मिनट नहीं बोलूंगा इम्पैक्ट बहुत ज्यादा महीनों तक मिलेगा ।”
Minutes Nahi bolunga impact bahut zyaada kaafi mahino ka milega #babyjohn #varunsays https://t.co/J3T4RFtPDh
— VarunDhawan (@Varun_dvn) November 11, 2024
वरुण धवन के इस रिप्लाई से फैंस को ये कंफ़र्म हो गया है कि, बेबी जॉन में सलमान खान का कैमियो उनके बाक़ी के कैमियो से बेहद ख़ास होने वाला है ।
इसके अलावा एक यूजर ने जब वरुण से पूछा कि बेबी जॉन का ट्रेलर कब आएगा ? इस पर जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा, “ट्रेलर के लिए अभी टाइम है । फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी । उससे पहले फिल्म का ट्रेलर पक्का रिलीज हो जाएगा ।”
Trailer ke liya time hain 25 Dec picture hain uske thoda phele tak for sure #varunsays https://t.co/Mwidoqwo04
— VarunDhawan (@Varun_dvn) November 11, 2024
बेबी जॉन में वरुण, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और राजपाल यादव के अलावा जैकी श्रॉफ भी हैं जो विलेन के किरदार में नज़र आने वाले हैं ।
बता दें कि, वरुण की सलमान के साथ काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग हैं ।एक महीने पहले खबर आई थी कि एटली ने खुद सलमान और वरुण के साथ बेबी जॉन का कैमियो शूट किया है । बताया गया कि इस कैमियो के लिए एक खास सेट तैयार किया और सीक्वेंस में दोनों एक्टर्स की मजेदार बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी । इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है की, सलमान ने फ्री में ये कैमियो किया है । हालांकि अभी मेकर्स की और से सलमान खान के कैमियो को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया ।