विपुल अमृतलाल शाह के पास हर बार दर्शकों को कुछ नया और अनोखा दिखाने का खास तरीका है। उनकी फ़िल्में हमेशा ताजगी से भरी होती हैं। अब, अपने प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स और डीडी नेशनल के साथ वे एक नई और रोमांचक टीवी सीरीज़ भेद-भरम लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है।
विपुल अमृतलाल शाह लेकर आ रहे हैं हॉरर सीरीज़- भेद-भरम
विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स और डीडी नेशनल लंबे समय के बाद दर्शकों के लिए शो भेद भरम - रहस्यों का मायाजाल लेकर आ रहे हैं। यह शो हरकिशन मेहता के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। भेद भरम के साथ, फिल्म मेकर अलौकिक और डरावनी शैली की खोज कर रहे हैं, जो अभी ट्रेंड में है। यह शो टेलीविजन के लिए एक ग्रैंड स्केल का वादा करता है। इस शो में यशपाल शर्मा, अतुल कुमार, गौरव चोपड़ा, ऐश्वर्या सखूजा, वैशाली ए. ठक्कर, विशाल मल्होत्रा, प्रणव मिश्रा, दिव्यांगना जैन, वाणीकी त्यागी और समीर धर्माधिकारी जैसे टेलेंटेड एक्टर्स शामिल हैं।
Are you ready for a spine-chilling journey? Dive into #BhedBharam - Rahasyon Ka Mayajal where secrets & scares await.
Trailer Out Now#BhedBharamTrailer
Releasing on 18th November on DD National!#VipulAmrutlalShah @Aashin_A_Shah@iyashpalsharma @atulkumartct @Pranavmisshra pic.twitter.com/Jv5JWacKuW
— Sunshine Pictures (@sunshinepicture) November 11, 2024
मेकर्स ने शो को इंट्रोड्यूस करते हुए एक कैप्शन के साथ ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है । भेद भरम का डायरेक्शन यूसुफ बसराई ने किया है, इसकी कहानी हरकिसन मेहता ने लिखी है। यह शो सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस और आशिन ए. शाह और रविचंद नल्लप्पा द्वारा को-प्रोड्यूस है।
विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म हिसाब पर काम कर रहे हैं, जो सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के साथ मिलके बन रही है। ये फिल्म विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट की है, और आशिन ए शाह ने को-प्रोड्यूस की है। फिल्म में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह स्टार कर रहे हैं। फिल्म साल के अंत तक रिलीज होने वाली है।