बॉलीवुड के बेहद प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने निधन से हर किसी को आंखों को नम कर गए । 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फ़ांसी लगाकर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली । सुशांत के निधन से उनका परिवार टूट सा गया है । आज 18 जून को सुशांत की अस्थियां पटना में गंगा नदी में विसर्जित कर दी गई । इस दौरान सुशांत के पिता के के सिंह, बहनें और कुछ बेहद करीबी लोग ही मौजूद रहे ।

सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

सुशांत सिंह राजपूत का अस्थि विसर्जन

बिना किसी गॉडफ़ादर के अपने दम पर मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक चले जाना, वो भी इस तरह, हर किसी को परेशान कर रहा है । पिछले कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे सुशांत के निधन से जहां हर कोई हैरान हैं वहीं उनके पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा डिप्रेशन में था । उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुशांत सिर्फ़ अपने पिता से यह कहते थे कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं लेकिन इसकी वजह उन्होंने कभी नहीं बताई ।

सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

सुशांत क्यों आत्महत्या करने को हुए मजबूर

सुशांत की आत्महत्या का मामला अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया है । साथ ही नेपोटिज्म, इंडस्ट्री में मौजूद राजनीति और कैंपिंग जैसे कई मुद्दों पर बहस गरमा गई है ।

सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में मौजूद इन्हीं मुद्दों की वजह से सुशांत को कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था । और इसलिए वह आत्महत्या करने को मजबूर हुए । नतीजतन सुशांत के आत्महत्या मामले में फिल्म इंडस्ट्री कुछ बड़े लोगों के खिलाफ बिहार कोर्ट में केस दर्ज किया गया है ।

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब रवीना टंडन ने बताया फ़िल्मी दुनिया के अंदर का काला सच

सुशांत खुदकुशी मामले में लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं मसलन, कि जब सुशांत का फ़िल्मों में सफ़ल करियर था तो ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया । वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारों और लोगों ने उनके आत्महत्या के फैसले को फिल्म इंडस्ट्री द्वारा शोषण करने की वजह से लिया गया बताया है ।

सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

भले ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत के निधन की वजह फ़ांसी पर लटकने की वजह से दम घुटने को बताया जा रहा है लेकिन पुलिस इस सुशांत के आत्महत्या करने के अन्य पहलूओं की भी जांच करने में जुटी है ।

सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई