पिछले कई दिनों से रोशन फ़ैमिली कठिन दौर से गुजर रही है क्योंकि ॠतिक रोशन की वहन सुनैना रोशन की तबीयत ठीक नहीं चल रही है । इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से खबरे आ रही है कि सुनैना रोशन मेंटल स्ट्रेस से गुजर रही है और इसका जिम्मेदार वह अपने भाई ॠतिक रोशन को ठहरा रही है । हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो अभी नहीं पता लेकिन हाल ही में सुनैना रोशन ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'मैं पूरी तरह कंगना के सपॉर्ट में हूं ।' सुनैना के इस ट्विट से तो यह साफ हो गया कि वह कंगना के साथ है ।
सुनैना रोशन ने ट्वीट कर कंगना रनौत को किया सपोर्ट
हालांकि ये कोई वेरिफ़ाइड ट्विटर अकाउंट नहीं है इसलिए कहा नहीं जा सकता कि इसे सुनैना ही ऑपरेट करती हैं या कोई और । इससे पहले भी सुनैना रोशन ने इस बात खुलासा किया था कि वह किसी साइकोलोजीकल या बाइपोलर डिसऑर्डर से नहीं गुजर रही हैं, जिस तरह की खबरें इस वक्त चल रही है, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि उनके परिवार में कई सारे विवाद चल रहे हैं । उन्होंने एक बयान में कहा था कि यहां एक नर्क की तरह जीवन हो गया है और बुरा लग रहा है कि उनका परिवार भी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है ।
I support Kangana all through
— Sunaina Roshan (@sunainaRoshan22) June 18, 2019
रंगोली ने भी किए कई ट्वीट्स
बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना की बहन रंगोली ने सुनैना को लेकर भी खुलासे किए थे । रंगोली ने खुलासा किया था कि ॠतिक की बहन सुनैना ने उन्हें और कंगना को माफी मांगने के लिए बुलाया था । इतना ही नहीं रंगोली ने ट्वीट कर दावा किया कि, रोशन की फैमिली सुनैना को टॉर्चर कर रही है और सुनैना इस मामले में कंगना से मदद मांग रही हैं । उन्होंने लिखा, 'सुनैना रोशन कंगना से मदद मांग रही हैं । उनका परिवार उनके साथ मारपीट करता है क्योंकि वह दिल्ली के एक मुस्लिम युवक को चाहती हैं। पिछले हफ्ते एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा, उनके पिता ने भी उन्हें मारा और उनका भाई उन्हें बंद करके रखना चाहते हैं ।
यह भी पढ़ें : ॠतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने बीमारी की खबरों को बताया 'झूठा', बोली-'पहले अपने फैक्ट चेक करें'
मुझे डर है कि उनका खतरनाक परिवार उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है । हमने इस बात को सार्वजनिक इसलिए किया है क्योंकि सुनैना हमेशा कंगना को कॉल कर रोती रहती हैं । कंगना को नहीं पता कि वह उनकी मदद कैसे करें इसलिए उन्होंने सुनैना का नंबर ब्लॉक कर दिया है । लेकिन हम उनकी सेफ्टी के लिए चिंतित हैं । मुझे उम्मीद है इससे रोशन फैमिली को डर लगेगा और वह अपनी हरकतें रोक देंगे ।'