बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फ़िर अपनी हिट फ़िल्म पीकू के निर्देशक शूजीत सरकार के साथ काम कर रहे है । अपनी आगामी फ़िल्म चेहरे की शूटिंग खत्म करने के बाद अमिताभ बच्चन ने अब शुजीत सरकार की फ़िल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग शुरू कर दी है । इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में नजर आएंगे । गुलाबो सिताबो की शूटिंग के लिए अमिताभ अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंच चुके हैं ।

अमिताभ बच्चन ने लखनऊ से शुरू की शूजीत सरकार की गुलाबो सिताबो की शूटिंग

अमिताभ बच्चन ने लखनऊ में शुरू की शूटिंग

शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे अमिताभ को देख फ़ैंस का हुजूम उमड़ पड़ा । अमिताभ ने हाथ हिलाकर अपने सभी फ़ैंस का अभिवादन किया और अपनी गाड़ी में बैठकर शूटिंग के लिए निकल गए । अमिताभ ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वह लखनऊ पहुंच चुके है ।

लखनऊ शूट शुरू होने से पहले अमिताभ ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'एक फ़िल्म खत्म हुई दूसरी की शूटिंग शुरू हुई ।“

गुलाबो सिताबो के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अमिताभ और आयुष्मान की जोड़ी देखने को मिलेगी । बता दें कि शूजीत सरकार ने इससे पहले भी अमिताभ और आयुष्मान दोनों एक्टर्स के साथ हिट फ़िल्में दी है । आयुष्मान के साथ विकी डोनर और अमिताभ के साथ पीकू जैसी हिट फ़िल्म दी । अब आयुष्मान और अमिताभ की इस अनोखी जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखना बेहद दिलचस्प होगा ।

इस फ़िल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान भी नजर आएंगे

आयुष्मान और अमिताभ के साथ फ़िर से काम करने को लेकर शूजीत सरकार ने एक बयान में कहा, "मैं और जूही इस कहानी पर कुछ समय से काम कर रहे हैं । हम सब जानते हैं कि जब जूही कोई कहानी लेकर आती हैं तो उसमें एक अनोखापन होता है जो उनका ट्रेडमार्क है । मैंने जैसे ही इसे पढ़ा, मैं बहुत उत्साहित हो गया और इसे मेरे दोस्त और निर्माता रोनी और उसी समय बच्चन जी और आयुष्मान से साझा किया । पीकू और विकी डोनर के बाद मैं बच्चन जी और आयुष्मान को साथ लेकर काम करना चाहता था । फिल्म लखनऊ आधारित है, ऐसे में इसके लिए गुलाबो सिताबो टाइटल एकदम सही बैठता है ।''

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने चुकाया बिहार के 2100 किसानों का कर्ज, अब बिग बी को करनी है पुलवामा शहीदों के परिवार की आर्थिक मदद

गुलाबो सिताबो की बात करें तो यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है । इस फ़िल्म को रोनी लाहिड़ी और शील कुमार द्दारा प्रोड्यूस किया जा रहा है । लखनऊ की पृष्ठभूमि पर बनी यह फ़िल्म अगले साल 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।