ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार 2 जूनशाम तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईंजिसकी वजह से भीषण हादसा हो गया । बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई है । इस ट्रेन एक्सीडेंट में 280 लोगों की मौत हो गई हैवहीं 900 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं । ओडिशा ट्रेन हादसे ने सभी की आंखें नम कर दी हैं । इसी बीच अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बनकर लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं । सोनू सूद का कोरोनाकाल से ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने का सिलसिला अब तक जारी है । और इस बार उन्होंने ओडिशा-बालासोर ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों और उनके परिवारों की मदद करने का फ़ैसला किया है ।

सोनू सूद ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए ; पीड़ित परिवारजनों को रोज़गार से लेकर शिक्षा तक दिलाने में करेंगे मदद ; जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सोनू सूद बालासोर ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए  

सोनू ने संकल्प लिया है कि वह पीड़ित परिवारों की ज़िंदगियों को दोबारा पटरी पर लाने के लिए दीर्घकालिक बिज़नेस की स्थापना और शिक्षा प्रदान करेंगे । उनकी टीम प्रभावित परिवारों के लिए रोजगार दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है ताकि उन्हें स्थिर नौकरी का अवलंब मिले जिससे वह अपने जीवन का गुजारा कर सकें ।

सोनू ने इस खूबसूरत पहल हेतु एक हेल्पलाइन की शुरुआत की है, जिससे लोग आसानी से उनकी टीम से संपर्क कर मदद की गुहार लगा सकते हैं। सोनू मदद करने के लिए लोगों के लिए  9967567520 यह नंबर साझा किया है जिस के द्वारा एसएमएस से उनकी टीम से संपर्क कर कर सकते है और जुड़ सकते है । एसएमएस पाकर उनकी टीम तुरंत रिप्लाई कर एक्शन मोड में आएगी । बल्कि मदद का हाथ आगे करेगी ताकि वह अपनी खुशहाल ज़िंदगी की ओर दोबारा करवट लें ।

a03e27f1-6ee9-4926-ba26-df03cdad95c2

सोनू इस पहल से पूरा प्रयास कर रहे कि प्रभावित व्यक्तियों को अधिक से अधिक मदद मिले । उनका लक्ष्य केवल लोगों को एक आशा की किरण और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना ही है । तो क्यों न हम भी सोनू की इस पहल में उनका साथ दें और ओडिशा ट्रैन हादसे में प्रभावित लोगों की दुआओं का कारण बने ।

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)