आयुष्मान खुराना और उनके ऑनस्क्रीन गे पार्टनर जितेंद्र कुमार अब राहत की सांस ले सकते है । क्योंकि भारतीय सिनेमा की पहली मेनस्ट्रीम गे फ़िल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के बीच स्मूच सीन न केवल ट्रेलर में बरकरार रखा गया है, बल्कि फ़िल्म में भी दिखाई देगा ।

Shubh Mangal Zyada Saavdhan: सेंसर बोर्ड को आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की 'स्मूच' से नहीं है कोई आपत्ति

शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार

सीबीएफ़सी से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया है कि, ''सेंसर बोर्ड के किसी भी सदस्य को गे फ़िल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आदमी-आदमी के बीच हुए किसिंग सीन से कोई आपत्ति नहीं थी । जबकि जिंतेद्र के किरदार के पिता के रूप में नजर आए गजराव राव का इस बारें में आपत्ति उठाना को बीप किया गया है ।''

फ़िल्म के निर्माता आनंद एल राय से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि, ''आनंद इस किस के बारें में बहुत आशंकित थे । वह शुभ मंगल ज़्यदा सौधन के ट्रेलर के लिए ‘U’ सर्टिफ़िकेट चाहते थे । और इसके लिए वह चिंता में थे कि सेंसर बोर्ड उन्हें ये किसिंग सीन हटाने के लिए कहेगा । लेकिन सेंसर बोर्ड ने किसिंग सीन पर कोई आपत्ति नहीं जताई ।''

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो, जब ये फ़िल्म CBFC के सामने पेश की गई तो फ़िल्म में से किसिंग सीन हटाने का CBFC का कोई प्लान नहीं था । ''उन्होंने इसे एक प्रेम कहानी के रूप में देखा है, न कि गे स्टोरी के रूप में । यह इस बात का संकेत है कि भारत में सेंसर बोर्ड अब विकसित हो रहा है ।''

यह भी पढ़ें : Shubh Mangal Zyada Saavdhan: सोशल मैसेज देती आयुष्मान खुराना की फ़िल्म के ये डायलॉग्स सुन हंसी रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

संभावना है कि, यह फिल्म 'यूए' प्रमाणपत्र के साथ सभी वर्ग के लिए खुली है ऐसे में जब बच्चें इस सीन को देखेंगे तो यकीनन उनके मन में किसिंग सीन को लेकर सवाल उठेंगे । इसलिए माता-पिता को उनके सवालों का जवाब तैयार रखना होगा ।