अपनी दमदार एक्टिंग, लगन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने TV से लेकर फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है । विक्रांत मैसी अपनी एक्टिंग स्किल की वजह से इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार्स में से एक गिने जाते हैं । लेकिन अब जबकि विक्रांत का करियर नई ऊंचाइयाँ छू रहा है वहीं उन्होंने एक अनाउंसमेंट से सभी कि हैरान कर दिया है । द साबरमती रिपोर्ट एक्टर विक्रांत मैसी ने 37 साल की उम्र में सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ऐलान कर दिया है कि वो फ़िल्मी दुनिया से रिटायरमेंट ले रहे हैं ।

करियर नई ऊंचाई पर आकर विक्रांत मैसी ने 37 साल की उम्र में लिया फ़िल्मी दुनिया से रिटायरमेंट लेने का फैसला ; 2025 में आख़िरी बार बिग स्क्रीन पर दिखने का किया वादा ; रिटायरमेंट के ऐलान से फैंस और बॉलीवुड सभी हैरान

विक्रांत मैसी फ़िल्मी दुनिया से रिटायरमेंट ले रहे हैं

पिछले साल आई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल से स्टारडम हासिल करने वाले विक्रांत ने में फैंस का आभार जताते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है । इसी के साथ विक्रांत ने यह भी बताया कि, वह साल 2025 में वो आखिरी बार पर्दे पर नजर आने वाले हैं । विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा,  “नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय शानदार रहा है । मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि ये समय फिर से संभलने और घर वापसी का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा आभारी रहूंगा ।”

हाल ही में विक्रांत मैसी गोधरा कांड पर बेस्ड फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आए हैं । फिल्मों में डेब्यू से पहले विक्रांत मैसी टीवी पर भी काफ़ी हिट रहे हैं । साल 2013 में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले विक्रांत छपाक, हसीन दिलरुबा, फिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36, 12वीं फेल जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं ।

फिल्मों की दुनिया में उनके स्टारडम का सफर अभी शुरू ही हुआ था कि अचानक रिटायरमेंट के ऐलान ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया है । हालांकि, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं की, कहीं ये विक्रांत का, उनकी आगामी फ़िल्म जीरो से रीस्टार्ट के लिए पब्लिक स्टंट या पीआर स्ट्रेटजी तो नहीं ?