बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 कहे जाने वाले अभिनेता गोविंदा, जो बीते शनिवार कपिल शर्मा के कॉमेडी शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 में शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ बतौर गेस्ट शामिल हुए, पिछले काफ़ी समय से बड़े पर्दे से ग़ायब हैं । लेकिन फैंस गोविंदा को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं । ऐसे में फ़ाइनली एक लंबे ब्रेक के बाद गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड में वापसी करने का ऐलान कर दिया है । इतना ही नहीं गोविंदा ने अपनी एक नहीं बल्कि 3 फ़िल्मों का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दिया है ।

लंबे ब्रेक के बाद गोविंदा ने कंफ़र्म की बॉलीवुड में वापसी ; कपिल शर्मा के शो में अनाउंस की एक साथ ये 3 फ़िल्में गोविंदा ने अनाउंस की अपनी 3 फ़िल्में

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के अंत में गोविंदा ने फैंस को सरप्राइज करते हुए अपनी एक नहीं बल्कि तीन फ़िल्मों का अनाउंसमेंट किया । गोविंदा ने बताया कि, आ गया हीरो के बाद से उनकी अगली फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं इसलिए अब वह जल्द ही 3 फिल्में शुरू कर रहे हैं । गोविंदा ने कहा, “मेरी एक फ़िल्म होगी, बाएं हाथ का खेल, दूसरी फिल्म होगी पिंकी डार्लिंग और तीसरी फिल्म होगी, लेन देन इट्स ऑल अबाउट बिजनेस ।” दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों ही फिल्मों में गोविंदा के अलावा शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी नजर आएंगे ।

नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 का ये एपिसोड कई मायनों में खास रहा । जहाँ एक तरफ़ गोविंदा ने बॉलीवुड में अपने कमबैक का ऐलान किया । वहीं दूसरी तरफ़ उनका अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ 7 साल का वनवास खत्म हुआ । गौरतलब है कि काफी समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से कृष्णा अभिषेक का रिश्ता खटास भरा रहा है । लेकिन इस पर गोविंदा ने पहली बार कपिल शर्मा के शो में खुलकर बात की और लड़ाई का कारण बताते हुए कहा, “यह बहुत फनी है कि जिसकी वजह था इसका, अब मैं सच कह देता हूं । एक दिन मैं बहुत गुस्सा था इससे, मैंने पूछा, क्या डायलॉग इसे लिखने के लिए दे देते हैं । मेरी वाइफ सुनीता ने कहा, पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है । कृष्णा से कुछ मत कहो । वह पैसे कमा रहा है और उसे अपना काम करने दो । किसी के लिए आप रुकावट नहीं कीजिए । किसी से गलत मत कीजिए ।” ये सुनकर कृष्णा कहते हैं, “हां हां मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूं । अगर ऐसी कोई फिलींग है तो मैं माफी मांगता हूं । आई लव यू वेरी मच ।”

बता दें कि, गोविंदा ने किल दिल, हीरो आ गया, फ्राइडे और रंगीला राजा से बॉलीवुड में वापसी तो की लेकिन उन्हें पहले वाली वो पॉपुलैरिटी नहीं हासिल हुई । लॉकडाउन के बाद से गोविंदा ने फिल्मों से बिल्कुल दूरी बना ली । एक्टिंग, डांसिंग, कॉमेडी हर चीज में लाजवाब गोविंदा को फिर से बड़े पर्दे पर देखना काफ़ी मनोरंजक होगा ।