शाहरुह खान बॉक्स ऑफ़िस किंग ही नहीं है बल्कि कमाई के मामले में भी किंग है । हुरुन इंडिया की 2024 के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शाहरुख खान पहले नंबर हैं जबकि दूसरे नंबर पर उनकी पार्टनर और खास दोस्त जूही चावला हैं ।
शाहरुख खान सबसे अमीर स्टार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 58 वर्षीय शाहरुख 7,300 करोड़ रुपये की अनुमानित संपत्ति के साथ सूची में पहली बार जगह बनाने में सफल रहे । जबकि शाहरुख की बिजनेस पार्टनर और एक्ट्रेस जूही चावला 4,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं ।
गौरतलब है कि शाहरुख खान फोर्ब्स की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में भी नियमित रूप से शामिल रहे हैं । इसके अलावा पिछले साल उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीन हिट पठान, जवान और डंकी फ़िल्में देकर भारतीय बॉक्स ऑफ़िस में शानदार योगदान दिया था ।
शाहरुख एक अभिनेता होने के अलावा एक प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं । प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के मालिक शाहरुख की जूही चावला के साथ पार्ट्नर शिप में एक आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी है । एक्टिंग के अलावा शाहरुख ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, बीते साल 2023 में बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले शाहरुख जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फ़िल्म किंग में नजर आएंगे । यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है । इसमें अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं > इसके अलावा शाहरुख पठान 2 और टाइगर वर्सेस पठान में भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं ।