शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म, पठान देने के बाद अब ख़ुद को एक बेशक़ीमती गिफ्ट दिया है । शाहरुख खान ने हाल ही में ख़ुद के लिए एक लग्जरी रोल्स-रॉयस कार ख़रीदी है जिसकी मार्केट प्राइस लगभग 10 करोड़ रू तक बताई जा रही है । वर्ल्ड वाइड 1048.86 करोड़ रू की कमाई करने वाली पठान की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली रिलीज़ जवान की तैयारी में जुट गए हैं ।
शाहरुख खान ने ख़रीदी लग्ज़री कार
दरअसल शाहरुख खान रविवार की देर शाम Rolls-Royce Cullinan Black Badge के साथ घर लौटे और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है । शाहरुख की ये लग्जरी कार रोल्स रॉयस कुलिनैन ब्लैक बैज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें नंबर प्लेट पर स्पेशल नंबर 555 दिख रहा है, ये कार मन्नत के अंदर जाती दिख रही है ।
#ShahRukhKhan? new car Rolls-Royce 555 entrying in #Mannat last night ? @iamsrk pic.twitter.com/tU1GWgkC9T
— SRK Khammam Fan club (@srkkhammamfc) March 27, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार इस वक्त देश में बिकने वाली सबसे महंगी एसयूवी कार है । जहां शोरूम प्राइस 8.20 करोड़ के आसपास है, जिसके साथ कुछ फीचर्स और सर्विसेस के साथ पर्सनलाइजेशन ऑप्शंस के बाद ये 10 करोड़ के आसपास पहुँच जाता है ।
ग़ौरतलब है कि, शाहरुख लग्ज़री चीजों के बेहद शौक़ीन हैं । उनके पास महंगी गाड़ियां जैसे ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज के शानदार कलेक्शन है । अब इस लिस्ट में एक और कार का नाम जुड़ गया है ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो पठान की अपार सफलता के बाद अब शाहरुख की आगामी फ़िल्में हैं जवान और डंकी । इसके अलावा शाहरुख पठान के रूप में सलमान ख़ान की टाइगर 3 में भी कैमियो करते हुए नज़र आएँगे ।