तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हमेशा से ही एक दूसरे के बेहद करीब रहे हैं । साल 2012 में जब चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा अपने हिंदी डेब्यू जंजीर की शूटिंग मुंबई में कर रहे थे, तब सलमान खान के घर से, हर दिन रामचरण का लंच भेजा जाता था । इतना ही नहीं दबंग 3 में भी सलमान ने चिरंजीवी को अपनी ओर से एक स्पेशल ट्रिब्यूट दिया था । दबंग 3 के गाने ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ में सलमान ने प्रभु देवा के साथ मिलकर चिरंजीवी का ‘वीणा स्टेप’ किया था । और अब सलमान खान चिरंजीवी के साथ उनकी तेलुगू फ़िल्म में स्क्रीन शेयर करने की तैयारी कर रहे हैं ।
चिरंजीवी की फ़िल्म में सलमान खान का स्पेशल रोल
और अब सलमान अपने करीबी दोस्त चिरंजीवी की आगामी तेलुगू फ़िल्म में गेस्ट अपीरियंस देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । मोहन राजा द्वारा निर्देशित, चिरंजीवी की यह बिना शीर्षक वाली फिल्म मलयालम हिट लूसिफ़र की रीमेक है ।
इस फ़िल्म में सलमान का चिरंजीवी के साथ एक लंबा एक्शन सीक्वेंस होने की उम्मीद है ।
बता दें कि, चिरंजीवी और सलमान की दोस्ती इतनी गहरी है कि जब दोनों के यहां कुछ निजी फ़ंक्शन होता है, दोनों एक दूसरे के उपस्थिती जरूर दर्ज कराते हैं । चिरंजीवी की 60वीं बर्थडे पर जब उनके बेटे रामचरण तेजा ने हैदराबाद के पार्क हयात में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था उसमें शरीक होने के लिए सलमान प्राइवेट जेट से हैदराबाद पहुंचे । इस पार्टी में चिरंजीवी परिवार के एक बहुत करीबी पारिवारिक मित्र शामिल हुए थे जिसमें से सलमान एक थे । सलमान ने इस पार्टी में चिरंजीवी के हिट गानों पर डांस कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था ।