सलमान खान के साथ दबंग और वान्टेड जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश मांजरेकर यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित हैं । इसी के चलते महेश मांजरेकर अस्पताल में भर्ती हैं । बीमारी का पता लगने के बाद उन्हें मुंबई स्थ‍ित एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्प‍िटल में एडमिट किया गया जहां उनकी सर्जरी हुई । सर्जरी के बाद अब महेश के सेहत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।

महेश मांजरेकर यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित,  सर्जरी के बाद अब सेहत में सुधार

महेश मांजरेकर यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित

महेश मांजरेकर की यह सर्जरी 10 दिन पहले मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में की गई । अब उनकी हालत में सुधार है । कैंसर के बावजूद महेश मांजरेकर अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी एक्ट‍िव थे. उन्हें पिछली बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सीरीज 1962: द वॉर इन द हिल्स में देखा गया था । इसमें अभय देओल भी महेश के साथ दिखे थे ।

महेश मांजरेकर के वर्क फ़्रंट की बात करें तो, उन्होंने मराठी सिनेमा के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिनमें वॉन्टेड, रेडी, दबंग, जिंदा, मुसाफिर और कांटे जैसी फिल्में शामिल हैं । महेश मांजरेकर ने आई, वास्तव, निदान जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है ।