साल 1995 में आई फ़िल्म करण अर्जुन में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की जबरदस्त केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था । इसके बाद हर कोई शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए लालियत हो गया । करण अर्जुन के बाद शाहरुख खान और सलमान खान हम तुम्हारे हैं सनम और कुछ कुछ होता है में साथ नजर आए थे । और बस इसके बाद से फ़ैंस उन्हें एक साथ फ़िल्म में फ़ुल फ़्लैज्ड रोल में देखना चाहते हैं । हालांकि शाहरुख खान और सलमान खान एक दूसरे की फ़िल्मों में कैमियो कर चुके हैं लेकिन इस जोड़ी के फ़ैंस उन्हें फ़ुल फ़्लैज्ड रोल में देखना चाहते हैं ।

SCOOP: शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर दो हीरो वाली फ़िल्म बनाने वाले थे राजकुमार हिरानी लेकिन फ़िर…?

शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ कास्ट करना चाहते थे हिरानी

जीरो की असफ़लता के बाद शाहरुख ने अपनी अगली फ़िल्म को साइन करने में काफ़ी समय लगा दिया । लेकिन फ़ाइनली अब शाहरुख को अपनी अगली फ़िल्म के लिए फ़िल्ममेकर राजकुमार हिरानी की स्क्रिप्ट काफ़ी पसंद आ गई है । हालांकि अभी सुनने में आया है कि हिरानी ने शुरूआत में एक अन्य फ़िल्म के लिए शाहरुख को अप्रोच किया था ।

यदि खबरों की मानें तो, हिरानी की ये फ़िल्म दो लीड हीरो वाली फ़िल्म थी । और अपनी इस फ़िल्म के लिए हिरानी शाहरुख के साथ सलमान को कास्ट करना चाह रहे थे । लेकिन जब वो शाहरुख से मिले तो अभिनेता ने बताया कि उन्हें सोलो हीरो वाली फ़िल्म की जरूरत है । और इसलिए फ़िर हिरानी ने शाहरुख की इच्छा अनुसार स्क्रिप्ट तैयार की जो दोनों को काफ़ी पसंद आई ।

हिरानी तैयार कर रहे हैं शाहरुख के लिए स्क्रिप्ट

राजकुमार हिरानी अपने पसंदीदा सहयोगी अभिजात जोशी के साथ स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं । क्योंकि हिरानी इसमें कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए वह इसे तैयार करने में पर्याप्त समय ले रहे हैं । उन्होंने स्क्रिप्ट के ड्राफ़्ट को शाहरुख के साथ शेयर किया है ताकि शाहरुख भी इसमें अपना फ़ीडबैक दे सके । एक बार जब हिरानी इस स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट हो जाएंगे उसके बाद ही शाहरुख के साथ इस फ़िल्म का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट होगा ।

यह भी पढ़ें : SCOOP: शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फ़िल्म इमिग्रेशन ड्रामा पर होगी बेस्ड, ये है पूरी डिटेल

हाल ही में शाहरुख ने #AskSRK सेशन में यूजर्स को राजकुमार हिरानी के साथ फ़िल्म करने की हिंट भी दी थी । दरअसल, जब एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि “आप किस निर्देशक के साथ काम करना चाहेंगे ? मार्टिन स्कॉर्सेसे या क्रिस नोलन?” इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि, “बहुत खूब, दोनों ही शानदार हैं और मैंने उनसे मिल चुका हूं…लेकिन राजू (राजकुमार हिरानी) अपना सा लगता है…नहीं ?”