पिछले कुछ सालों में लव रंजन और अजय देवगन एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं । दोनों ने पहले ही दे दे प्यार दे और उसके सीक्वल दे दे प्यार दे 2 में साथ काम किया है, लेकिन सुनने में आया है कि अब वे एक साथ हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं। हमारे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि, मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ अजय देवगन की अगली फिल्म का निर्माण लव रंजन करेंगे ।
अजय देवगन की एक्शन फिल्म 2025 में आएगी
ट्रेड सोर्स ने हमें बताया, “यह एक बड़े बजट की हाई कॉन्सेप्ट एक्शन फिल्म है और इसमें अजय देवगन बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे । लव, जगन और अजय अपनी अगली निर्देशित फिल्म में एक्शन के इस क्षेत्र को एक साथ तलाशने के लिए उत्साहित हैं । फिल्म दिसंबर 2024 तक फ्लोर पर आ जाएगी और 2025 में बड़े पर्दे पर आएगी ।”
ट्रेड सोर्स ने आगे बताया कि टाइगर श्रॉफ के साथ हीरो नंबर 1 के बंद होने के बाद जगन अपनी स्क्रिप्ट लेकर लव रंजन के पास पहुंचे और निर्देशक से निर्माता बने लव रंजन ने तुरंत हामी भर दी । सोर्स ने हमें आगे बताया, “लव अपने बैनर का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं और अजय देवगन के साथ एक्शन फिल्म से बेहतर क्या हो सकता है । स्क्रिप्ट सुनते ही लव को पता चल गया कि फ़िल्म की शैली कितनी सही है कि उसने अजय देवगन जैसे अभिनेता को तुरंत आकर्षित कर लिया ।”
लव रंजन और जगन शक्ति की अगली फिल्म पर काम करने से पहले अजय सन ऑफ सरदार 2 और दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग पूरी करेंगे, जो फिलहाल फ्लोर पर हैं ।