Salman-1

ऐसा लगता है कि सलमान खान ने साल 2017 में हर सही चीज के लिए अपनी आवाज उठाने का दृढ़निश्चय कर लिया है । सलमान ने बीएमसी द्दारा मुंबई शहर को खुले में शौच मुक्त कराने का बीड़ा उठाया और जो काफ़ी हद तक सफ़ल साबित हुआ । भाजपा के प्रवक्ता शायना एनसी जो सलमान की 51वीं जन्मदिन पार्टी जो कि सलमान के पनवेल वाले फ़ार्महाउस पर आयोजित की थी, में मौजूद थी ने कहा कि इस मौके की चमक और आभा ने सलमान को उनके समर्पण से दूर नहीं किया ।

शायना एनसी ने कहा कि, "सलमान ने अपने जन्मदिन पर बीएमसी का समर्थन करने की घोषणा की । ऐसे मौके पर अपने कमिटमेंट की घोषणा करना बतलाता है कि सलमान वाकई सामाजिक कारणों के बारें में कितना गंभीर है । हम सलमान के समर्पण और प्रतिबद्धता से वाकई बहुत प्रभावित हैं ।"

सलमान खान धीरे-धीरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के स्वच्छता अभियान में खुद को शामिल कर रहे हैं । बीजेपी और सलमान के बीच ये प्रेम-संबंध तब शुरू हुए जब सलमान मकर संक्रांति 2014 मनाने के लिए मोदी के साथ पंतग उड़ाने के लिए अहमदाबाद गए । तब से, सलमान और उनके बुद्धिमान व मुखर पिता सलीम खान, ने भाजपा द्वारा प्रचारित विभिन्न सामाजिक कारणों का हिस्सा हो जाने के लिए अपनी इच्छा को प्रदर्शित किया है ।