कुछ दिन पहले, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नए साल का जश्न मनाने के लिए साथ में उत्तराखंड गए । जब-जब अनुष्का और विराट साथ नजर आते हैं तब-तब खबरों का बाजार गर्म हो जाता है, कि दोनों एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने की योजना बना रहे हैं और जल्द ही कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं । एक-एक करके विराट के करीब-करीब सभी क्रिकेटर दोस्त शादी के बंधन में बंध गए हैं ऐसे में अब हर किसी की निगाह इस 'मोस्ट एलिजिबेल' बैचलर जोड़ी पर रहती है ।
इस हफ़्ते, कई सारी खबरें आईं कि विराट और अनुष्का इस नए साल की शुरूआत में एक निजी समारोह के दौरान परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से सगाई करने की योजना बना रहे थे । यह भी कहा गया कि अमिताभ बच्चन और अंबानी बंधु को इस कथित सगाई समारोह में आमंत्रित किया गया है ।
लेकिन फ़ाइनली, विराट कोहली ने अनुष्का से उनकी सगाई की खबरों पर विराम लगाते हुए ये साफ़ किया है उनकी सगाई के बारें फ़ैल रही सभी खबरें बकवास हैं और निराधार हैं । आज सुबह, विराट ने ट्विट कर बताया कि अभी वे सगाई नहीं कर रहे हैं और जब वे सगाई करेंगे तो उस बात को छुपाएंगे नहीं । विराट ने ट्विटर पर इस बारे में अपनी सफाई पेश की । उन्होंने कहा, चूंकि कुछ चैनल्स इस तरह की गलत खबर लगातार दे रहे हैं इसके चलते उन्हें सफाई देनी पड़ रही है ।
अनुष्का शर्मा ने भी वहीं दूसरी तरफ़ विराट के ट्विट को रीट्विट कर बताया कि जैसा कि विराट ने आप सभी को हमारी दोनों की ओर से स्पष्ट किया । विराट और अनुष्का शर्मा का ठंडे पड़े रिश्ते ने युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के दौरान फ़िर से जो पकड़ लिया । युवराज की शादी में दोनों का एक साथ जाना, एक साथ डांस करना, इस बात की तरफ़ इशारा करने लगा कि बहुत जल्द अब ये जोड़ी भी कोई खबर का ऐलान करने वाली हैं ।