इसमें कोई शक नहीं कि सलमान खान बॉलीवुड के सबसे फ़िट अभिनेताओं में से एक है । इतना ही नहीं सलमान खान अपनी फ़िटनेस से कई लोगों को प्रेरित भी करते है । सलमान अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते है और अब उन्होंने अपने फ़िटनेस मंत्रा को दुनियाभर में फ़ैलाने का फ़ैसला किया है । जी हां, अब सलमान देश भर में अपनी नई जिम और फिटनेस सेंटर की फ्रैंचाइजी खोलने वाले है । बीइंग ह्यूमन चेन और बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विपमेंट के बाद सलमान जिम और फिटनेस सेंटर की अपनी चेन शुरू करेंगे । सलमान की साल 2020 तक देशभर में 300 जिम खोलने की योजना है ।

'फ़िट इंडिया' बनाने के लिए सलमान खान 2020 तक देशभर में खोलेंगे 300 जिम, मिलेंगे ढेर सारे जॉब

सलमान खान के साथ अब हर कोई होगा फ़िट

खबरों के मुताबिक, सलमान 'SK-27' जिम फ्रैंचाइजी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं । इस बारें में कहा जा रहा है कि, बीइंग ह्यूमन चेन और बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विपमेंट के बाद सलमान जिम और फिटनेस सेंटर की अपनी चेन शुरू करेंगे । एसके-27 का लक्ष्य फिटनेस इंडिया मूवमेंट का संदेश फैलाने के साथ ही हर एक को फिट और स्वस्थ बनाना है । इसके अलावा फिटनेस ट्रेनर और उद्यमियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है । बता दें कि अप्रैल में सलमान ने अपना फिटनेस टूल ब्रांड बीइंग स्ट्रॉन्ग लॉन्च किया था । कहा जाता है कि इसे देश भर के 175 से ज्यादा जिम में शामिल किया गया है ।

यह भी पढ़ें : फ़िल्मों में ही नहीं फ़िटनेस के मामले में भी 'सुपरस्टार' हैं सलमान खान, ये रहा सबूत

सलमान के प्रोफ़ेशनल फ़्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फ़िल्म भारत बॉक्सऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है । फ़िल्म को मिली अपार सफ़लता से सलमान बेद खुश हैं । और अब सलमान अपनी अगली फ़िल्म की तैयारियों में जुट गए है । जल्द ही सलमान एक बार फ़िर दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने वाले है । इसके खत्म होते ही वन इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे । संजय लीला भंसाली की इस फ़िल्म में सलमान के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी दिखाई देगी ।