सलमान खान ने एक बार फिर अपने डायलॉग ‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दिया…’ को रियल लाइफ़ में पूरा करते आए । 5 सितंबर को मुंबई की फिल्म सिटी में सलमान खान ने पसली में लगी चोट के बावजूद बिग बॉस 18 के प्रोमो को शूट किया । कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर उनके पसलियों की चोट के कारण बिग बॉस 18 में शामिल न होने की खबरें सामने आईं, लेकिन अब अभिनेता ने बिग बॉस 18 के प्रोमो की शूटिंग के लिए आकर सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है । मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो बिग बॉस 18 बहुत जल्द प्रीमियर होने वाला है और एक बार फिर इसे सलमान खान ही होस्ट करते हुए नज़र आने वाले हैं । बिग बॉस 18 की थीम और कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है ।
सलमान खान ने शूट किया बिग बॉस 18 का प्रोमो
ब्लैक सूट-बूट में सलमान बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट करने पहुंचे । इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी दो पसलियाँ टूटी होने की बात कन्फर्म की है । लेकिन इसके बावजूद सलमान ने अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा किया ।
रिपोर्ट्स की माने तो सलमान की मौजूदगी में होने वाले बिग बॉस 18 की थीम टाइमलाइन पर बेस्ड होगी यानी पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर पर बेस्ड होने वाली है । बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को टाइमलाइन के बारे में बात करते हुए देखा जा सकेगा । इसके अलावा घर के डिजाइन और स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया जाएगा ।
बिग बॉस 18 का प्रोमो भी जल्द रिलीज होने वाला है । कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो रिलीज़ कर दिया जाएगा ।