अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल, बिपाशा बसु और सेलिना जेटली की बोनी कपूर निर्मित नो एंट्री बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फ़िल्म है । और जब से मेकर्स ने इस फ़िल्म के नेक्स्ट पार्ट, नो एंट्री 2 को कन्फर्म किया है तब से हर कोई ये जानना चाहता है कि इस फ़िल्म में कौन-कौन स्टार्स शामिल होने वाले हैं । हालाँकि नो एंट्री 2 अभी तक शुरू नहीं हुई है क्योंकि कास्टिंग को अभी फ़ाइनल रूप दिया जाना है । नो एंट्री 2 की कास्टिंग को लेकर अभी तक कई खबरें सुनने को मिल रही है इस बीच फरदीन खान ने बॉलीवुड हंगामा के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ये क्लीयर किया है कि वह नो एंट्री 2 का हिस्सा नहीं है क्योंकि इसमें पूरी तरह से नई स्टार कास्ट नज़र आने वाली है ।

EXCLUSIV-Fardeen-Khan-gives-out-details-of-No-Entry-2-denies-being-620

नो एंट्री 2 का हिस्सा नहीं है फरदीन खान

अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान को एक बार फिर स्क्रीन पर साथ देखने वालों को ये सुनकर निराशा होगी कि ये तीनों ही नो एंट्री 2 का हिस्सा नहीं है । फरदीन खान ने बॉलीवुड हंगामा पर यह क्लीयर कर दिया है कि वह नो एंट्री के नेक्स्ट पार्ट का हिस्सा नहीं है । फरदीन ने कहा, “मुझे लगता है कि इसका अनाउंसमेंट हो चुका है लेकिन हम इसमें नहीं हैं । इसमें पूरी तरह से नई स्टार कास्ट है ।” इसके बाद फ़रदीन ने मज़ाक में कहा, “आपको इसके लिए बोनी कपूर को बुलाना चाहिए ।”

फरदीन ने नो एंट्री की शूटिंग के अपने अनुभव को भी याद किया, जिसने हाल ही में 19 साल पूरे किए हैं । उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के रूप में आप जानते हैं कि यह कॉमेडी में मेरा पहला प्रयास था, जहाँ मुझे थोड़ा मूर्ख, मजाकिया, नासमझ किस्म का किरदार निभाना था, जो (बहुत स्मार्ट नहीं) जो बहुत कमजोर और भोला है । यह मेरे खुद को देखने के तरीके से बहुत अलग था । मैं ऐसा करने में थोड़ा झिझक रहा था लेकिन (यह) बोनी कपूर के मुझ पर विश्वास के कारण था। उन्होंने मुझे ख़ुशी में ऐसे कुछ दृश्य करते हुए देखा था । उन्होंने कहा 'फरदीन तुम इस भूमिका के लिए सही हो,' और मैं ऐसा था 'सच में?'। क्योंकि यह चार्ली चैपलिन (2002) की रीमेक थी । और मेरा किरदार प्रभु देवा ने निभाया था । बेशक, मैंने इसे काफी अलग तरीके से प्ले किया।”

उन्होंने आगे कहा, “बोनी ने अनीस बज़्मी के साथ मिलकर एक बेहतरीन टीम बनाई, जो इस शैली के बादशाह हैं। जिस तरह से वह लिखते हैं और जो संवाद वह आपको देते हैं, उससे आप बहुत कुछ कर सकते हैं। बहुत सारे सीन ऐसे हैं, जिन्हें करते समय हम अपना चेहरा सीधा नहीं रख पाते। और फिर आपके पास अनिल कपूर जैसे अभिनेता भी हैं, और सलमान खान ने भी उस भूमिका को बखूबी निभाया। यह सब एक साथ अच्छी तरह से हुआ। मैं नो एंट्री से जुड़ी अपनी सभी यादों को संजो कर रखता हूँ और यह मेरे लिए सीखने का एक शानदार अनुभव था।”

नो एंट्री 2 लगातार चर्चा में बनी हुई है। कई अभिनेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।