एक से बढ़कर एक फ़िल्में देने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर फ़ाइनली राज एंड डीके के नाम से मशहूर राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की क्राइम थ्रिलर वेब सीरिज फ़र्जी से अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार है । इसमें शाहिद कपूर पहली बार साउथ अभिनेता विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे । 10 फरवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरिज़ फर्जी में, शाहिद नकली नोटों के आर्टिस्ट बने हैं । हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में शाहिद ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया जिसमें एक लव स्टोरी ड्रामा है जिसमें उनके साथ कृति सेनन और धर्मेंद्र लीड रोल में नज़र आएंगे ।

c669bf45-1108-4fed-b00d-1390994755c7

शाहिद कपूर की आने वाली फ़िल्में 

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए शाहिद ने बताया की वह फर्जी की रिलीज़ के बाद फ़िल्ममेकर अली अब्बास ज़फ़र की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे । इस फ़िल्म के बारें में शाहिद ने बताया, “यह एक स्लीक एक्शन फ़न फ़िल्म है जिसे अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं । यह इस साल के मध्य में रिलीज़ हो जाएगी । फिर इसके बाद मैं मैडॉक फिल्म्स की हाई-कॉन्सेप्ट क्वर्की लव स्टोरी ड्रामा करने वाला हूँ । इस फ़िल्म को अमित जोशी डायरेक्ट करने वाले हैं जो इस फ़िल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं ।

इसके अलावा शाहिद ने इस फ़िल्म में अपनी स्टार कास्ट के बारें में भी खुलासा करते हुए कहा, “इस फ़िल्म में मेरे साथ कृति सेनन, धर्मेंद्र जी, डिंपल कपाड़िया मेम और कई अन्य कलाकार नज़र आएंगे ।