हिंदी सिनेमा को कई हिट फ़िल्में देने वाली जोड़ी अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर एक फ़िल्म में साथ नज़र आएंगे । साल २०२२ में दृश्यम 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने के बाद अजय देवगन और तब्बू , जो जल्द ही फ़िल्म भोला में भी साथ नज़र आएंगे, नीरज पांडे की फिल्म औरों में कहां दम था में नजर आएगी । भोला अजय और तब्बू की साथ में 9वीं फिल्म होगी । और अब भोला की रिलीज़ से पहले अजय और तब्बू ने साथ में एक और फ़िल्म की तैयारी शुरू कर दी है जिसका नाम है औरों में कहां दम था । यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म होगी । 

Ajay-Devgn-Tabu-starrer-Auron-Mein-Kahan-Dum-Tha-goes-on-floor-see-photo

अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहां दम था

अजय और तब्बू ने चार फरवरी से फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है । इस फ़िल्म में अजय और तब्बू के साथ जीमी शेरगिल भी अहम भूमिका ने नज़र आएंगे । अजय ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं ।

औरों में कहां दम था को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, अ वेडनसडे और स्पेशल 26 जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था । फ़िल्म की कहानी म्यूजिकल लव स्टोरी की थीम पर आधारित है, जिसे 20 साल के लीप से साथ दिखाया जाएगा ।

दिलचस्प बात ये है की, अजय और तब्बू की इस म्यूजिकल ड्रामा को आरआरआर के म्यूज़िक कंपोज़र एमएम कीरावनी, जिन्होंने 'नाटू नाटू' का म्यूज़िक बनाया था, म्यूजिक देंगे ।