अमेजॉन प्राइम वीडियो की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरिज मिर्जापुर 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और रसिका दुग्गल स्टारर मिर्जापुर वेब सीरीज ने खूब भौकाल मचाया । इसके दो सीजन सुपरहिट रहे और अब फैंस को बेसब्री से तीसरे सीजन का इंतजार है । पहले और दूसरे सीजन को मिली अपार सफ़लता के बाद मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी थी । पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और रसिका दुग्गल स्टारर मिर्जापुर 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि इसकी शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है ।

पंकज त्रिपाठी के साथ रसिका दुग्गल ने लखनऊ में शुरू की मिर्जापुर 3 के अगले शेड्यूल की शूटिंग

रसिका दुग्गल ने शुरू की मिर्जापुर 3 की शूटिंग

दिल्ली क्राइम सीजन 2 की सफलता के बाद पावरहाउस परफॉर्मर रसिका दुग्गल ने नवाबों के शहर लखनऊ में मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है । रसिका दुग्गल को मिर्जापुर के दोनों सीज़न में बीना त्रिपाठी की भूमिका के लिए बहुत प्यार मिला है और अब वह तीसरे सीज़न में अपनी भूमिका फिर से निभाने के लिए तैयार है । कुछ समय पहले, रसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें नेटिज़न्स को सूचित किया गया कि उन्होंने सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है । बता दें कि, रसिका, मिर्जापुर में कालीन भैया की नई पत्नी और मुन्ना भैया की नई मां का किरदार निभा रही हैं ।

रसिका कहती हैं, “लखनऊ में शूटिंग हमेशा मज़ेदार होती है, शहर की एनर्जी उत्साहजनक होती है। मैं हमेशा मिर्जापुर की शूटिंग के लिए तैयार रहती हूं। मेरे लिए मिर्ज़ापुर के सेट पर लौटना घर वापसी जैसा है। मैं लखनऊ के फेमस डिशेस और एक वंडरफुल शूटिंग के एक्सपीरियंस का इंतजार कर रही हूँ ।”

मिर्जापुर सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और ईशा तलवार भी हैं, और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस, एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है ।

रसिका की आने वाले प्रोजेक्ट में अधुरा, स्पाइक, लॉर्ड कर्जन की हवेली और फेयरी फोक शामिल हैं ।