साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का दूसरा भाग भूल भूलैया 2 शुरूआत से ही चर्चा में बना हुआ है । भूल भूलैया 2 में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभा रहे हैं जबकि उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी और तब्बू स्पेशल रोल निभाएंगे । कार्तिक आर्यन ने भूल भूलैया 2 की शूटिंग शुरू कर दी है । और अब इस फ़िल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये आ रही है कि इसमें भूल भूलैया के लोकप्रिय और पसंदीदा किरदार राजपाल यादव भी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आएंगे ।

कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 2 में  'छोटे पंडित' राजपाल यादव को मिला स्पेशल रोल

कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 2 में राजपाल यादव की एंट्री

हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि राजपाल यादव अपने पहले वाले 'छोटे पंडित' के किरदार में नजर आएंगे ले्किन इतना जरूर है कि उनका कोई दिलचस्प किरदार जरूर होगा जो फ़िल्म में फ़न को बढ़ाएगा । राजपाल यादव एक बार फ़िर भूल भूलैया फ़्रैंचाइजी से जुड़कर काफ़ी खुश है । उन्होंने इस संबंध में अनीस बज्मी और भूषण कुमार को धन्यवाद भी कहा है ।

भूल भूलैया 2 की शूटिंग 22, फ़रवरी 2020 से जयपुर में शुरू हो चुकी है । जयपुर में दस दिन का शूटिंग शेड्यूल रहेगा । इसके बाद फ़िल्म की टीम लखनऊ में शूटिंग शुरू करेगी । बता दें कि मेकर्स ने ये पहले ही क्लीयर कर दिया है कि, भूल भुलैया 2 पहली फिल्म का सीक्वल नहीं है । उन्होंने फिल्म को नाम वैसा ही दिया है पर यह उसके आगे का पार्ट नहीं है ।

यह भी पढ़ें : Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने शुरू की शूटिंग, हॉंटेड दिखा भूल-भुलैया 2 का शुभारंभ

अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही भूल भुलैया 2 को भूषण कुमार, सिने 1 स्टूडियोज के मुराद खेतानी और कृष्णा कुमार द्दारा प्रोड्यूस किया जा रहा है । यह फ़िल्म अगले साल 31 जुलाई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।