इस हफ़्ते सिनेमाघरों में बिल्कुल दो अलग-अलग शैली की फ़िल्में रिलीज हुई । जहां आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की शुभ मंगल ज्यादा सावधान समलैंगिकता जैसे गंभीर मसले पर बनाई कॉमेडी फिल्म है वहीं विकी कौशल की भूत-द हॉंटेड शिप एक हॉरर थ्रिलर फ़िल्म है । 21 फ़रवरी को रिलीज हुई इन दोनों फ़िल्मों को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली । शुभ मंग़ल ज्यादा सावधान और भूत दोनों ही फ़िल्मों के अपने-अपने लक्षित दर्शक थे । तो आइए जानतेहैं कि, सेम दिन पर रिलीज हुई शुभ मंग़ल ज्यादा सावधान और भूत दोनों फ़िल्मों का वीकेंड का कलेक्शन कितना रहा ।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान और भूत का बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन
आयुष्मान की शुभ मंगल ज्यादा सावधान का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन रहा 32.66 करोड़ रु, जो कि उनकी दो पिछली फ़िल्में बाला [43.95 करोड़ रु] और ड्रीम गर्ल [Rs. 44.57 करोड़ रु] से कहीं कम है । निंसंदेह इन दोनों फ़िल्मों का विषय अलग था जो कि बड़ी संख्या में दर्शक जुटाने की क्षमता रखता था । क्योंकि शुभ मंगल ज्यादा सावधान एक वर्जित विषय पर बनी फ़िल्म है । हालांकि फिल्म को पारिवारिक फिल्म के रूप में पेश किया गया था । इसलिए वीकेंड के अंतिम दिन रविवार को इस फ़िल्म ने 12.03 करोड़ का कलेक्शन किया ।
ऐसा ही कुछ हाल रहा विकी की भूत- द हॉन्टेड शिप के साथ । विकी की भूत ने अपने रिलीज के तीनों दिन लगभग स्थिर ही कमाई की । लेकिन रविवार को इस फ़िल्म के बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिला । रविवार के दिन भूत ने .74 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ भूत का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 16.36 करोड़ हो गया है । सप्ताह के दौरान बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है ।