इस साल फ़रवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले को कोई नहीं भूला सकता । इस हमले में कई सारे सीआरपीएफ़ जवान शहीद हो गए थे जिसे देखकर हर किसी का सीना छलनी हो गया था । और अब इन्हीं शहीदों की शहादत को सम्मान देने के लिए एक वीडियो शूट किया जा रहा है जिसका टाइटल है 'तू देश मेरा' । वीरों की शौर्यता के इस यशोगान वीडियो में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हुए है । और अब इस सूची में शाहरुख खान का भी नाम जुड़ गया है । अभिनेता शाहरुख खान ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर इस 4 मिनट के वीडियो के लिए शूट किया है ।
शाहरुख खान ने अपने हिस्से का शूट पूरा किया
आपको बता दें कि इस वीडियो में शाहरुख के अलावा अन्य 14 सितारें भी नजर आएंगे और उनमें शामिल हैं- अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और ऐश्वर्या राय बच्चन इत्यादि । इन सभी ने अपने-अपने हिस्से का शूट पूरा कर लिया है ।
यह भी पढ़ें : हमेशा ही बॉलीवुड के 'बादशाह' रहे शाहरुख खान ने जीरो की असफ़लता पर कहा- 'अब थोड़ा फ़ेलियर का भी स्वाद चख लिया जाये'
इस खास वीडियो में बॉलीवुड सितारों के अलावा 150 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए है । यह वीडियो सॉंग कब रिलीज होगा, इसकी फ़िक्स डेट अभी तक सामने नहीं आई है । इस गाने को मुख्य तौर पर जावेद अली, जुबिन नौटियाल, शाबाब साबरी और कबीर सिंह ने गाया लेकिन शाहरुख के अलावा कुछ ऐक्टर्स ने भी इसमें अपनी आवाज दी है ।