परिणीति चोपड़ा इन दिनों बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक फ़िल्म की तैयारी में जुटी हुई है । बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल बनने के लिए परिणीति चोपड़ा ट्रेनिंग ले रही थी और इस दौरान वह चोटिल हो गई । हालांकि अब वह चोट से रिकवर हो रही है और जल्द ही फ़िर से ट्रेनिंग लेना शुरू करेंग़ी । जब इस बारें में मैंने परिणीति चोपड़ा से बात की तो उन्होंने कहा कि, ''मैं बैडमिंटन ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गई । फ़िलहाल मैं आराम कर रही हूं और चोट भी ठीक हो रही है ।''

परिणीति चोपड़ा के लिए बॉडी डबल का कोई ऑप्शन नही, साइना नेहवाल बायोपिक में खुद ही शूट करेंगी बैडमिंटन सीन

परिणीति चोपड़ा कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं

आने वाले हफ्तों में, नेहवाल की भूमिका निभाने के लिए परिणीति की ट्रेनिंग और रिहर्सल और भी ज्यादा सख्त हो जाएगी । सूत्र ने बताया कि, साइना नेहवाल बायोपिक के लिए उन्होंने बैडमिंटन खेलने के लिए किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है । ''सभी बैडमिंटन सीन परिणीति खुद ही करेंगी । इसके लिए कोई डुपलिकेट्स नहीं है । निर्देशक अमोल गुप्ते इस गेम को एकदम ऑथेंटिक रूप में शूट करना चाहते है । वहीं परि को भी बैडमिंटन कोर्ट पर सहज लगना चाहिए नहीं तो फ़िल्म में कोई मजा नहीं आएगा ।''

यह भी पढ़ें : परिणीति चोपड़ा की द गर्ल ऑन द ट्रेन में सवार हुईं कीर्ति कुल्हारी और अदिति राव हैदरी

श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल की बायोपिक फ़िल्म छोड़ने का एक कारण यह भी था कि वह अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी रोल में जान डालने में खुद को अक्षम महसूस कर रही थी । सूत्र ने बताया कि, परिणीति को भी साइना को बैडमिंटन कोर्ट पर ध्यान से देखना होगा और बारिकी सीखनी होगी । ''श्रद्धा के पास इतना समय नहीं था कि वह इस फ़िल्म में इतना समय दे पाए । इसलिए उन्होंने इस फ़िल्म को छोड़ने का फ़ैसला किया ।''