विक्की डोनर में स्पर्म डोनर की भूमिका और अब शुभ मंगल सावधान में मर्दाना कमजोरी को दर्शाते आयुष्मान खुराना, जो शारीरिक द्रव्य का हीरो वाला चेहरा बन गए हैं, अब राहत की सांस ले सकते हैं ।

नए-उदारवादी सेंसर बोर्ड ने शुभ मंगल सावधान को यूए प्रमाणपत्र के साथ फ़िल्म में कोई भी कटौती न करते हुए मंजूरी दे दी है । । सूत्रों का कहना है कि फिल्म के निर्माताओं को अपनी फ़िल्म की सेक्सुअल थीम की वजह से 'ए' प्रमाणपत्र की उम्मीद थी । लेकिन ये देखना उनके लिए काफ़ी सुखद हैरानी भरा रहा जिसमें सीबीएफसी के नए प्रमुख प्रसून जोशी ने फ़िल्म में बिना किसी कटौती के उसे मंजूरी दी ।

सेंसर बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने से खुश फ़िल्म के मुख्य अभिने्ता आयुष्मान खुराना ने कहा कि, "सेंसर बोर्ड द्दारा एकदम क्लीयर मंजूरी से मुखे बहुत खुशी है । ये सीबीएफ़सी की प्रगतिशील विचारधारा को दर्शाता है कि और हमारी फ़िल्म के कंटेंट, जो पुरुषों में प्रदर्शन-चिंता से संबंधित है, का समर्थन करता है । जब दर्शक शुभ मंगल सावधान को देखेगी तो महसूस करेगी की यह फ़िल्म कितनी महत्वपूर्ण है ।”