भले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हालिया रिलीज फ़िल्म, जो कि विवादित लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक फ़िल्म थी, मंटो ने बॉक्सऑफ़िस पर कोई शानदार प्रदर्शन नहीं किया लेकिन, इसका ये मतलब नहीं है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का समय अच्छा नहीं चल रहा । नेटफ़िल्क्स पर प्रसारित हो रही वेब सीरिज, सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्दारा निभाया जाने वाला किरदार गणेश गायतुंडे काफ़ी लोकप्रियता बटोर रहा है । और अपनी बढ़ती लोकप्रियता के चलते नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के लिए अपनी फ़ीस को भी बढ़ा दिया है ।

MONEY MATTERS: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सैक्रेड गेम्स के लिए सैफ़ अली खान से ज्यादा फ़ीस मिल रही है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लोकप्रियता बढ़ रही है

इससे जुड़े सूत्रों ने बताया है कि, ''सेक्रेड गेम्स में नवाज का अभी तक का सबसे बेहतरीन काम है । तो जब मेकर्स इसका दूसरा सीजन बनाना चाहते थे तो, नवाज ने साफ़-साफ़ कह दिया था कि, उनकी फ़ीस बढ़नी चाहिए, और सीजन-1 में जो उनकी फ़ीस थी, दूसरे सीजन के लिए उससे तो एकदम डबल फ़ीस होनी चाहिए, क्योंकि वह इसके लायक हैं । हालांकि उनके को-स्टार सैफ़ को सीजन -1 में उतनी ही फ़ीस मिली थी जितनी की नवाज को मिली थी ।''

यह भी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो बनने के लिए फ़ीस के रूप में लिया सिर्फ़ 1 रु

उनके पारिश्रमिक के बारे में पूछे जाने पर नवाज ने कहा कि, ''बड़े प्रोड्यूसर्स मुझे उतना दे रहे हैं जितनी की मैंने डिमांड की थी । जब मैं सैक्रेड गेम्स अपनी मन मुताबिक फ़ीस पर कर रहा हूं तो मैंने मंटो को फ़्री में करने के लिए प्रेरित हुआ ।''