रहना है तेरे दिल में, के फ़ैंस तब बहुत रोमांचित हो गए जब उन्होंने सुना कि इस फ़िल्म की जोड़ी सैफ़ अली खान और आर माधवन फ़िर से एक फ़िल्म में नजर आने वाले है । और सैफ़ अली खान और आर माधवन की ये जोड़ी नवदीप सिंह की ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म में नजर आने वाली थी । लेकिन इसी फ़िल्म की तैयारी के दौरान आर माधवन के कंधे में चोट लग गई और जिसकी वजह से अभिनेता को ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी । क्योंकि डॉक्टर्स ने माधवन को दो महीने के लिए प्रोपर बेड रेस्ट करने की सलाह दी है ।
कंधे की चोट की वजह से आर माधवन ने छोड़ी सैफ़ के साथ फ़िल्म
एक अखबार के मुताबिक, माधवन को इस फ़िल्म में उड़ता पंजाब और रंगून के अभिनेता मानव विज ने रिप्लेस किया है । पंजाबी अभिनेता मानव ने अब इस फ़िल्म में माधवन की जगह ली है । अभिनेता दसुरी में सैफ़ अली खान के साथ शूट शुरू करेंगे । जब माधवन इस फ़िल्म का हिस्सा थे तो उन्होंने इसके लिए घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली और गंभीर एक्शन सीन के लिए भी ट्रेनिंग ली । और इसी की ट्रेनिंग के दौरान माधवन के कंधे में चोट लग गई । और अब सुनने में आ रहा है कि मानव विज ये सब ट्रेनिंग लेंगे और जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे ।
फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री जोया हुसैन, जिसने आनंद एल राय की प्रोडक्शन फ़िल्म मुक्काबाज से अपना डेब्यू किया था, साइड सैडल की ट्रेनिंग ले रही है । दीपक डोब्रियाल भी इस फ़िल्म का हिस्सा है । फ़िल्म के फ़र्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पाली में पूरी हो चुकी है । और अब फ़िल्म की टीम भीलवाड़ा और उदयपुर में फ़िल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेगी ।
यह भी पढ़ें : सफ़ल रही आर माधवन के कंधे की सर्जरी, कहा-'फ़ाइटर वापस आ रहा है'
सैफ़ अली खान ने पहले ही अपनी इस ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू कर दी है । फ़िल्म के सेट से लीक हुई कुछ तस्वीरों में सैफ़ काफ़ी अलग अवतार में नजर आ रहे है । नवदीप अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मुंबई में करेंगे ।