ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) टीम ने अब इस मामले में जैकलीन की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी से पूछताछ की है । लिपाक्षी से EOW टीम ने 21 सितंबर को करीब 7 घंटे तक सवाल-जवाब किए । इस दौरान पुलिस ने लिपाक्षी से जैकलीन और सुकेश के रिश्ते पर भी कई अहम सवाल किए । खबरों की मानें तो EoW ने जरूरत पड़ने पर लिपाक्षी को वापस पूछताछ के लिए बुलाने की बात भी कही है ।    

Jacqueline-Fernandez-Leep-620

जैकलीन फर्नांडिस की डिज़ाइनर से हुई पूछताछ 

रिपोर्ट्स के अनुसार EOW ने लिपाक्षी से कई सवाल किए, जैसे- क्या वो सुकेश को पहले से जानती थीं ?, उन्हें सुकेश के बैकग्राउंड के बारे में पहले से पता था ?, क्या उन्हें इस बारे में कोई जानकारी थी कि सुकेश धोखाधड़ी से पैसा कमाता था ? जिसके जवाब में लिपाक्षी ने कहा कि उन्हें सुकेश के बैकग्राउंड और धोखाधड़ी से कमाए गए पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी ।

लिपाक्षी ने जैकलीन और सुकेश के रिलेशनशिप की पुष्टि की और यह भी खुलासा किया कि फैशन के मामले में जैकलीन की पसंद और नापसंद को समझने के प्रयास में सुकेश चंद्रशेखर ने उनसे सम्पर्क किया था ।

सुकेश ने जैकलीन की फैशन डिजाइनर लिपाक्षी के अकाउंट में 3 करोड़ रुपए भेजे थे । इन पैसों से लिपाक्षी ने जैकलीन की पसंद के डिजाइनर कपड़े, कार और गिफ्ट को उनके पास पहुंचाया था । हालांकि लिपाक्षी ने ये भी बताया की, जैसे ही जैकलीन को सुकेश के अरेस्ट के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत उससे सारे कॉन्टैक्ट्स खत्म कर दिए थे ।

बीते बुधवार को EOW ने जैकलीन से करीब आठ घंटे पूछताछ की थी, जिसमें उनसे सुकेश से मिले गिफ्ट और अन्य मुद्दों पर पूछताछ की गई थी । इस दौरान जैकलीन का सुकेश की मुलाकात करवाने वाली पिंकी ईरानी से आमना-सामना हुआ था ।

जैकलीन को दिए महँगे गिफ़्ट्स

ED के मुताबिक, सुकेश के 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामले में जैकलीन अहम गवाह हैं । कहा जा रहा है की जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थीं । इस दौरान कॉनमैन सुकेश ने जैकलीन को एस्पुएला नाम का एक 50 लाख का घोड़ा लगभग 9-9 लाख रुपये की 3 पर्शियन बिल्लियांकरीब 52 लाख रुपये का एक अरबी घोड़ाकानों में पहनने वाली 15 जोड़ी बालियां यानी कुंडलडायमंड के सेट, बेशकीमती क्रॉकरी, गुच्ची और शनेल जैसे महंगे ब्रांड्स के डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए गुच्ची के दो आउटफिट्स, लुई वितों के कई जोड़ी जोड़ी जूते, हमीज़ के दो ब्रेसलेट, एक मिनी कूपर कार, रॉलेक्स की महंगी घड़ियां इत्यादि गिफ़्ट्स दी थी । ED के मुताबिक सुकेश ने सिर्फ जैकलीन को ही महंगे गिफट्स नहीं दिए, बल्कि उसके फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे ।