1067070666

कुछ साल पहले, हमने आपको बताया था कि फ़िल्ममेकर जेपी दत्ता ने साल 1997 में आई अपनी सुपरहिट फ़िल्म बॉर्डर के सीक्वल का ऐलान किया था । दता ने इस बात पर भी जोर दिया था कि वो न केवल बॉर्डर 2 को बनाएंगे बल्कि बॉर्डर 3 और बॉर्डर 4 भी बनाएंगे ।

अब हमने सुना है कि बॉर्डर के प्रस्तुतकर्ता भरत शाह ने जेपी दत्ता के खिलाफ़ कानूनी केस कर दिया है । भरत शाह के मुताबिक उनके पास बॉर्डर फ़िल्म के सभी वैध कॉपीराइट अधिकार हैं । शाह के मुताबिक, उनकी कंपनी एक विश्व अधिकार नियंत्रक है और फिल्म बार्डर के संबंध में सभी कॉपीराइट अधिकारों की वैध मालिक हैं । भरत शाह कहते हैं कि, हाँ हमने जे पी दत्ता के खिलाफ़ एक कानूनी नोटिस जारी किया है, चूंकि दत्ता के खिलाफ़ पहले से ही हमारे द्दारा दायर उच्च न्यायालय में गैर-भुगतान का केस पेंडिंग चल रहा है । इस केस के बारें में विस्तार से बताते हुए शाह कहते हैं कि साल 1997 में बॉर्डर फ़िल्म रिलीज हुई थी, जो बॉक्सऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई, जैसा की तय हुआ था कि दत्ता हमारे साथ फिल्म के प्रोफ़िट के एक हिस्से को शेयर करेंगे, लेकिन दत्ता ने ऐसा नहीं किया । दत्ता ने हमें प्रोफ़िट में से कोई हिस्सा नहीं दिया और साथ-साथ इस केस से भी आंखे मूंद ली । बॉर्डर के सीक्वल पर ज्यादा बात करते हुए शाह दावा करते हुए कहते हैं कि, हमारे पास फ़िल्म बॉर्डर का इन्टलेक्चूअल प्रोपर्टी राइट्स (आईपीआर) है और इस संबंध में बंबई उच्च न्यायालय में दत्ता के खिलाफ एक मुकदमा दायर भी किया जा चुका है ।

बहरहाल इस मुद्दे पर जे पी दत्ता की ओर से कोई टिपण्णी नहीं की गई है ।