54 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बुधवार 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया । इरफान पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे । विदेश में काफी वक्त तक न्यूइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद मुंबई लौटे इरफान पेट की समस्या (Colon infection) से जूझ रहे थे जिसके चलते हाल ही में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांसे ली । इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद था ।
इरफान खान का शरीर सुपुर्दे-ए-खाक
मुंबई के वर्सोवा इलाके स्थित कब्रिस्तान में दोपहर 3 बजे इरफ़ान को सुपुर्दे-ए-खाक किया गया । लॉकडाउन के चलते इरफान के अंतिम संस्कार में कुछ ही लोग शामिल हो पाए । इरफ़ान की असामयिक मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है ।
यह भी पढ़ें : आंखे नम कर देगा इरफान खान का अपने फ़ैंस के लिए आखिरी मैसेज ''हैलो, भाईयो और बहनो, नमस्कार ! मैं इरफान''
इरफ़ान के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सिर्फ़ पांच लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी गई । वहीं लॉकडाउन के चलते इरफ़ान की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड सितारें भी शामिल नहीं हो पाए ।
हालांकि फ़िल्ममेकर तिंग्माशू धूलिया और विशाल भारद्दाज मास्क लगाकर इरफ़ान की अंतिमा यात्रा में जरूर शामिल हुए । करोड़ों दिलों पर राज करने वाले इस सितारे की अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोगों को जाने की इजाजत मिली ।