बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे । मंगलवार को कोलन इनफेक्शन के चलते उन्हें मुंबई के धीरूभाई कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आखिरी सांसे ली । 54 वर्षीय इरफान खान पिछले दो सालों से न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से जंग लड़ रहे थे । अभी कुछ दिन पहले ही इरफान की मां का भी निधन हो गया था और लॉकडाउन के चलते वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे ।

बॉलीवुड के अभिनेता इरफान खान का निधन, मुंबई के हॉस्पिटल में ली आखिरी सांसे

इरफान खान के निधन से दुखी फ़िल्म जगत

इरफान के परिवार ने उनके निधन पर एक शोक संदेश जारी किया है । इस संदेश में लिखा है- ''मुझे भरोसा है कि मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है'' इरफान ने 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था । कुछ शब्दों का एक आदमी और उसकी गहरी आंखों और स्क्रीन पर उसके यादगार कार्यों के साथ मूक भावों का एक अभिनेता । यह दुखद है कि इस दिन उनके निधन की खबर को आगे लाना पड़ा । इरफान एक मजबूत अभिनेता थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता रहा और जो भी उसके करीब आया, उसे प्रेरित किया ।

2018 में कैंसर जैसी खबर के साथ उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी । उनके प्यार से घिरे, उसके परिवार के लिए, जिनकी वह सबसे ज्यादा परवाह करते थे । वास्तव में खुद की विरासत को पीछे छोड़ते हुए, वह स्वर्ग में रहने के लिए रवाना हुए । हम सभी प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि वह शांति से रहें । अपने शब्दों के साथ उन्होंने कहा था- ''जैसे कि मैं पहली बार जीवन चख रहा था, इसका जादुई पक्ष ।''

शुजीत सरकार ने इरफ़ान के निधन पर शोक जताया

बॉलीवुड फ़िल्ममेकर शुजीत सरकार ने इरफ़ान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, 'मेरा प्यारा दोस्त इरफान, तुम लड़े और लड़े और लड़े । मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा । हम दोबारा मिलेंगे । सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं । तुमने भी लड़ाई लड़ी । सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया । ओम शांति । इरफान खान को सलाम ।'

बता दें कि इरफ़ान की आखिरी फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम थी । इरफ़ान के यूं अचानक चले जाने से उनके फ़ैंस और बॉलीवुड जगत गहरे सदमे में है ।