Himesh-Reshammiya-and-Komal

साल 2016 जाने को है लेकिन जाते-जाते भी ये साल एक और शादीशुदा जोड़ी के टूटने का गवाह बना । कुछ दिनों पहले ही सलमान खान के भाई अरबाज और मलाइका के तलाक की खबर सुनने को मिली और अब खबर है कि अभिनेता-सिंगर-म्यूजिशियन हिमेश रेशमिया ने पत्‍नी कोमल से शादी के 22 सालों बाद तलाक लेने का फैसला किया है । हिमेश रेशमिया और उनकी पत्‍नी कोमल ने बांद्रा की एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है । हालांकि तलाक लेने की असली वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अतिरिक्त वैवाहिक संबंध तलाक की असली वजह हो सकते हैं ।

तलाक के बारें बोलते हुए हिमेश ने कहा कि, ‘हम दोनों आपसी सहमती से तलाक ले रहे हैं । हमारे बीच कोई कडवाहट नही है । तलाक के बाद भी कोमल मेरे परिवार का हिस्सा रहेंगी और मैं उनके परिवार का हिस्सा रहूँगा । वहीं कोमल का इस बारे में कहना है कि,' मैं और हिमेश एकदूसरे की बहुत रिस्‍पेकट करते हैं और हमदोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. हमदोनों हमेशा एकदूसरे की रिस्‍पेक्‍ट करते रहेंगे ।

बता दें कि हिमेश और कोमल का एक बेटा है जिसका नाम स्वयं है । तलाक के बाद भी दोनों बच्चे के को-पेरेंट्स रहेंगे ।