शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अपनी आगामी फ़िल्म कबीर सिंह में दमदार कैमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन करने को पूरी तरह से तैयार है । साउथ ब्लॉकबस्टर फ़िल्म अर्जुन रेड्डी की ऑफ़िशियल हिंदी रीमेक कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे । क्योंकि यह अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है इसलिए कबीर सिंह ने पहले ही दर्शकों के मन में प्रत्याशा जगा दी है । और अब जबकि फ़िल्म को रिलीज होने में महज 4 दिन बचे हैं ऐसे में फ़िल्म को सेंसर बोर्ड द्दारा पास कर दिया है लेकिन एडल्ट सर्टिफ़िकेट देकर ।

EXCLUSIVE: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की कबीर सिंह को सिर्फ़ 'एडल्ट' ही देख पाएंगे, फ़ैमिली और बच्चे नहीं, सेंसर बोर्ड ने दिया 'ए' सर्टिफ़िकेट

शाहिद कपूर की कबीर सिंह को मिला 'ए' सर्टिफ़िकेट

हाल ही में कबीर सिंह सेंसर बोर्ड के पास फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन के लिए पहुंची जहां कबीर सिंह को 'ए' सर्टिफ़िकेट यानी एडल्ट ऑनली से पास किया गया । मतलब कि ये फ़िल्म व्यस्कों के लिए है न कि फ़ैमिली के लिए ।

विजय देवरकोड़ा अभिनीत अर्जुन रेड्डी को भी सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफ़िकेट प्राप्त हुआ था इसलिए इसमें कोई हैरानी नहीं है कि शाहिद की कबीर सिंह को भी 'ए' सर्टिफ़िकेट मिला है । यानि इस फ़िल्म को फ़ैमिली के साथ नहीं देखा जा सकेगा । यह फ़िल्म 2 घंटे 54 मिनट लंबी है ।

इसी शुक्रवार को हो रही है रिलीज

तो क्या कबीर सिंह का एडल्ट फ़िल्म होना इसकी फ़ैमिली ऑडियंस को प्रभावित करेगा ? इस बारें में फ़िल्म के नि्र्माता मुराद खेतानी ने बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में कहा कि, ''मुझ नहीं लगता ऐसा । क्योंकि यह फ़िल्म युवाओं के लिए है इसलिए युवा तो इसे देखने जरूर जाएगा । और वैसे भी यह फ़िल्म फ़ैमिली और बच्चों के लिए नहीं है । तो मुझे नहीं लगता कि इससे कोई खास असर पड़ेगा ।''

क्योंकि अर्जुन रेड्डी भी 'ए' सर्टिफ़िकेट के साथ रिलीज हुई थी लेकिन फ़िर भी ब्लॉकबस्टर बनी इसलिए मेकर्स कबीर सिंह से भी ऐसी ही उम्मीद रखते है । इस बारें में आगे बात करते हुए मुराद खेतानी ने कहा कि, ''अर्जुन रेड्डी एक कल्ट फ़िल्म थी । इसलिए, हम U / A प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए फ़िल्म के ऑरिजनल कंटेंट से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते है । इसलिए हमने फ़िल्म के सार को बरकरार रखा है ।''

यह भी पढ़ें : 'रियल' अर्जुन रेड्डी चाहते हैं कि शाहिद कपूर की कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर हो

संदीप रेड्डी वंगा, जिसने अर्जुन रेड्डी निर्देशित की थी, के निर्देशन में बनी फ़िल्म कबीर सिंह को टी-सीरीज़ और सिने 1 स्टूडियोज़ द्दारा प्रस्तुत और भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा प्रोड्यूस किया गया है । यह फ़िल्म इसी शुक्रवार को 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ।