आमिर खान ने हाल ही में 35 करोड़ की कीमत वाली एक प्रोपर्टी खरीदी है । आमिर खान ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एसवी रोड़ पर एक कमर्शियल प्रोपर्टी खरीदी है । यह विशाल प्रोपर्टी को आमिर खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदा गया और इसके लिए 2.1 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया जा चुका है ।
आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए खरीदी है ये प्रोपर्टी
एसवी रोड स्थित प्राइम प्लाजा में दूसरी और तीसरी मंजिल में पर आमिर ने ये कमर्शियल प्रोपर्टी खरीदी है । सूत्रों का दावा है कि यह अधिग्रहण विशुद्ध रूप से कमर्शियल उद्देश्यों के लिए है और यह ज्यादातर अपने प्रोडक्शन हाउस के व्यवसाय का विस्तार करने या अन्य व्यावसायिक विकल्पों का पता लगाने के लिए है । नई कमर्शियल प्रोपर्टी खरीदने के बारें में आमिर ने बताया कि उन्हें ऐसी ही प्रोपर्टी का काफ़ी लंबे समय से इंतजार था । आपको बता दें कि पहले यह कमर्शियल प्रोपर्टी एक शिपिंग कंपनी की थी ।
यह भी पढ़ें : Lal Singh Chaddha: करीना कपूर खान बन सकती है आमिर खान की लव इंटरेस्ट ?
वर्क फ़्रंट की बात करें तो आमिर ने अपनी अगली फ़िल्म लाल सिंह चढ्ढा के लिए तैयारी शुरू कर दी है । यह हॉलीवुड फ़िल्म फ़ॉरेक्ट गम्प का हिंदी रीमेक है । इस फ़िल्म में आमिर लाल सिंह चढ्ढा के किरदार में दिखाई देंगे । इस फ़िल्म के लिए आमिर अपने वजन पर काम कर रहे है । खबर है कि करीना कपूर खान इस फ़िल्म में आमिर की लव इंटरेस्ट का किरदार निभा सकती है । हालांकि इस बारें में अभी तक कोई भी कन्फ़र्मेंशन नहीं आया है ।