हाल ही में रनवे 34 में नजर आई अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी इससे पहले दे दे प्यार दे में एक साथ नजर आई थी । साल 2019 में रिलीज हुई दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी जिसमें अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू ने लीड रोल निभाया था । जहां फ़िल्म को सभी ने पसंद किया वहीं सीक्वल के इस ट्रेंड में लोगों ने इसके सीक्वल की भी डिमांड की । और अब खुद अजय देवगन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में दे दे प्यार दे के सीक्वल को कंफ़र्म कर दिया है ।

EXCLUSIVE: रनवे 34 के प्रमोशन के बीच अजय देवगन ने कंफ़र्म किया दे दे प्यार दे का सीक्वल

अजय देवगन ने कंफ़र्म किया

अजय और रकुल ने दे दे प्यार दे में अपनी शानदार केमिस्ट्री से सभी का दिल जीता । जब अजय से दे दे प्यार दे के सीक्वल के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे स्क्रिप्ट लिख रहे हैं । देखते हैं कब ये आती है ।”

दे दे प्यार दे, एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है । इस फ़िल्म में अजय ने एक ऐसे पति की भूमिका निभाई हैं जो अपने बच्चों की उम्र की एक लड़की से प्यार कर बैठे हैं । अजय की लव इंटरेस्ट का किरदार रकुल प्रीत सिंह ने निभाया है । जबकि अजय की पत्नी का किरदार तब्बू ने निभाया है । अकीव अली के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को लव रंजन ने प्रोड्यूस किया । दे दे प्यार दे ने रिलीज के पहले दिन 10.41 करोड़ रु की कमाई कर बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 103.64 करोड़ रु की कमाई की ।

अजय के अन्य फ़िल्मों की बात करें तो, रनवे 34 के बाद अब अभिनेता मैदान और थैंक गॉड में लीड रोल में नजर आएंगे ।