देशभक्ति, कॉमेडी, सोशल ड्रामा, हॉरर ड्रामा समेत कई शैलियों की फ़िल्में करने के बाद अब अक्षय कुमार अपने फ़िल्मी करियर की पहली ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फ़िल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं । यशराज फ़िल्म्स के प्रोडक्शन में बनी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फ़िल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी पृथ्वीराज का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसमें फ़िल्म के अहम किरदारों से रु-ब-रु कराया गया । और अब सभी को फ़िल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है ।
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज
बॉलीवुड हंगामा को पृथ्वीराज के ट्रेलर के बारें में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है । हमें पता चला है कि फ़िल्म का ट्रेलर अगले हफ़्ते लॉन्च किया जाएगा । इस बारें में करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, “ट्रेलर सोमवार, 9 मई को रिलीज होगा । मुंबई के यशराज स्टूडियो में एक ग्रैंड इवेंट में फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा । ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार के साथ मुख्य अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे । चूंकि यह एक ग्रैंड फिल्म है, निर्माता - यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) - ने ट्रेलर लॉन्च के लिए भी एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है । यह निश्चित रूप से इस साल के सबसे बड़े ग्रैंड ईवेंट में से एक होगा ।”
पृथ्वीराज का टीजर 2021 के अंत में रिलीज किया गया था । और तब फ़िल्म 21 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के कारण फ़िल्म को पोस्टपोन करना पड़ा । फ़िल्म के टीजर को लेकर करीबी सूत्र ने कहा कि, ''टीजर के जरिए दर्शकों को फिल्म के पैमाने के बारे में पहले ही अंदाजा हो गया है । फ़िल्म का थीएट्रिकल ट्रेलर दर्शकों को फिल्म की कहानी के बारे में और सही अंदाजा देगा साथ ही इसमें एक्शन और ग्रैंडनेस की भी पर्याप्त झलक देखने को मिलेगी । फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज़ है । एक बार थियेट्रिकल ट्रेलर आउट होने के बाद फ़िल्म का प्रमोशन और तेजी से शुरू हो जाएगा ।”
पृथ्वीराज का ट्रेलर रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, जो कि 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, के साथ अटैच किया जाएगा । यह फ़िल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।