508419098

दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फ़िल्म XXX: द रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज़ की शूटिंग खत्म कर कुछ दिन पहले ही भारत लौटी थी । पिछले हफ़्ते जब दीपिका अपने महिला कर्मचारी स्टाफ़ के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल हुई और उसी दौरान एक महिला कर्मचारी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वो दीपिका पादुकोण से मिलने जुहु जा रही थी ।

 

उस लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया । जैसे ही दीपिका पादुकोण को इस खबर के बारे में पता चला वैसे ही तुरंत दीपिका भी उस दुर्घटनाग्रस्त लड़की से मिलने अस्पताल पंहुच गई । लड़की खून से बुरी तरह लथपथ थी साथ ही उसके चेहरे में भी थोड़ी चोटें आईं ।

 

सूत्रों के मुताबिक, दीपिका पाएदुकोण ने अपने स्टाफ़ के बाकी के सदस्यों को उसके पास रुकने के लिए कहा और उसे अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया ।  दीपिका पादुकोण स्वंय उस दुर्घटनाग्रस्त लड़की के इलाज का खर्चा उठा रही हैं  और साथ ही डॉक्टर्स को भी अच्छे से अच्छा इलाज देने के लिए बोल दिया है । वैसे अब उस लड़की को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और हालत में भी पहले से काफ़ी सुधार है ।