सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म दबंग 3,की शूटिंग जोर शोर से शुरू हो चुकी है लेकिन ये फ़िल्म जब से शुरू हुई है तब से विवादों से घिर गई है । पिछले दिनों भगवना शिव की शिवलिंग को ढकर शूटिंग करने के कारण सलमान सहित फ़िल्म की टीम की जमकर आलोचना हुई और जिसके बाद सलमान खान को आगे आकर सफ़ाई देनी पड़ी कि वो भी शिवभक्त है । उसके बाद अहिल्या घाट से सेट हटाते वक्त किले पर बनी ऐतिहासिक महत्व वाली मूर्ति का हाथ टूट गया था । मूर्ति के खंडित होने से स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी । और अब ये फ़िल्म एक बार फ़िर एक नए विवाद में फ़ंसती हुई नजर आ रही है । इस बार सलमान खान की दबंग 3, की शूटिंग पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आपत्ती जताई है ।
सलमान खान की दबंग 3 विवादों में घिरती जा रही है
बता दें इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग महेश्वर से सटे मांडू इलाके में हो रही है । शूटिंग के दौरान मांडू के जल महल परिसर में प्राचीन स्मारक से छेड़छाड़ की गई । लेकिन बिना मंजूरी के पुरातत्व साइट पर निर्माण करना पुरातत्व विभाग को रास नहीं आया । नाराज पुरातत्व विभाग ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं । विभाग ने नाराजगी जताते हुए फिल्म कंपनी मेसर्स ड्रीम वर्ल्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन को कलेक्टर के माध्यम से कहा है कि अगर बुधवार तक शूटिंग स्थल पर किए निर्माण नहीं हटाए तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । मांडू सब सर्कल एएसआई जूनियर संरक्षण सहायक द्वारा नोटिस में कहा गया है कि यदि सेट नहीं हटाए गए तो शूटिंग रोकने की कार्रवाई की जाएगी ।
पुरातत्व विभाग ने दिया नोटिस
पुरातत्व विभाग ने मेसर्स ड्रीम वर्ल्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन को भेजे गए नोटिस में कहा कि स्मारक के स्तंभों से मेल खाते हुए उन्हीं के पास में कृत्रिम स्तंभ का निर्माण किया गया है । इसके अलावा, स्मारक परिसर के भीतरी भाग में चोकियां, चारपाई, थर्माकोल की शीट बड़ी मात्रा में यहां-वहां बिखरी हैं । इससे राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक की छवि भी धूमिल होती है ।
गौरतलब है कि, फिल्म की शूटिंग करने के लिए सलमान और सोनाक्षी सिन्हा मांडू में हैं । फिल्म की शूटिंग यहां 13 अप्रैल तक चलेगी । इससे पहले फिल्म की शूटिंग 1 से 6 अप्रैल तक महेश्वर में हुई थी । यहां के किले की मूर्ति तोड़ने और साधु-संतों पर गाना फिल्माए जाने और शिवलिंग पर तखत रखने को लेकर भी विवाद हुआ था ।
यह भी पढ़ें : दबंग 3: शिवलिंग को ढक कर शूटिंग करने के कारण मुसीबत में फ़ंसे सलमान खान को बताना पड़ा 'मैं भी शिवभक्त हूं"
प्रभु देवा द्दारा निर्देशित फ़िल्म दबंग 3, में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी । यह फ़िल्म अगले साल ईद के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।