आखिरकार अक्षय कुमार की आगामी कॉप ड्रामा फ़िल्म सूर्यवंशी के लिए हिरोइन मिल गई । अक्षय कुमार ने खुद अपनी इस फ़िल्म के लिए अपनी लीडिग लेडी का चुनाव किया और वो अभिनेत्री हैं कैटरीना कैफ । जी हां तकरीबन 9 साल बाद एक बार फ़िर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी । सिंघम, और सिम्बा जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद रोहित शेट्टी ने अक्षय के साथ एक और कॉप ड्रामा फ़िल्म सूर्यवंशी का ऐलान किया । इसके लिए कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे थे लेकिन अब मेकर्स ने अक्षय के सुझाव पर फ़ाइनली कैटरीना कैफ को साइन कर लिया है ।
कैटरीना कैफ को मिली अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी
सूर्यवंशी में कैटरीना, अक्षय की पत्नी के रूप में नजर आएंगी । हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, तीस मार खान, दे दना दन, सिंह इज ब्लिंग और वेलकम जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के बाद अब एक बार फ़िर अक्षय और कैटरीना की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है । बता दें कैटरीना ने फ़िल्म का पोस्टर भी शूट कर लिया है ।
कैटरीना भी काफ़ी खुश हैं
कैटरीना भी अक्षय के साथ काम करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं । और अपनी इसी खुशी को जाहिर करते हुए कैटरीना ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा, “Super excited to join the team of Sooryavanshi with the incredible @itsrohitshetty for the first time , can’t wait to be back on set with @akshaykumar after soooooo long my 1st film with @dharmamovies and @karanjohar @reliance.entertainment @rohitshettypicturez @dharmamovies #CapeOfGoodFilms.”
मेकर्स ने किया कैटरीना का स्वागत
करण ने सोशल मीडिया पर अक्षय, रोहित शेट्टी के साथ कैटरीना की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सूर्यवंशी गर्ल कटरीना का स्वागत है। फिल्म 2020 की ईद पर रिलीज होगी ।' इसी तस्वीर को अक्षय ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारी पुलिस की दुनिया में स्वागत है कैटरीना... हमारी सूर्यवंशी गर्ल ।' इस तस्वीर में कैटरीना लाल रंग के फ्लोरल टॉप और डेनिम में दिख रही हैं ।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि चूंकि अक्षय और कैटरीना ने अतीत में कई हिट फिल्में दी हैं, इसलिए अक्षय ने इस फ़िल्म के लिए हमेशा कैट के नाम का सुझाव दिया लेकिन कैटरीना ऐसी किसी फ़िल्म को नहीं करना चाहती थीं जिसमें उनका कोई मजबूत रोल न हो । लेकिन वह अक्षय के ऑफ़र को ठुकरा नहीं सकी और उन्होंने अक्षय के साथ सू्र्यवंशी के लिए हामी भर दी ।
यह भी पढ़ें : कैटरीना कैफ़ के करियर को फ़िर संवारने में जुटे सलमान खान
कैटरीना के अन्य प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी आगामी फ़िल्म भारत में एक अहम रोल में नजर आएंगी । उनकी ये फ़िल्म 5 जून को ईद के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।