पुलवामा में हुए आतंकी बदले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ़ जवानों की शहादत का बदला भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी कैम्प पर मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के जरिए एयर स्ट्राइक कर लिया जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल और बढ़ गया है । लेकिन पाकिस्तान को सबक सीखाने के दौरान एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए । पाकिस्तानी सेना के बीच फ़ंसे विंग कमांडर अभिनंदन के सकुशल भारत लौटने की जहां हर कोई दुआ मांग रहा है वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक, जिन्होंने भारत पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगने से पहले कई इंडियन टीवी शोज और फ़िल्मे की, ने सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया । लेकिन वीना मलिक के इस ट्वीट का बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने तुरंत मुंहतोड़ जवाब भी दिया ।

#BringBackAbhinandan: भारत के जाबांज पायलट पर वीना मलिक के भद्दे ट्वीट का स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

स्वरा भास्कर ने ली वीना मलिक की अच्छे से क्लास

जहां पूरा देश अभिनंदन के सकुशल भारत लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना ने पाकिस्तान में फंसे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक ट्वीट कर हंगामा मचा दिया है । वीना ने IAF विंग कमांडर अभिनंदन का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है साथ ही अभिनंदन की फोटो साझा करते हुए लिखा- ''अभी अभी तो आए हो... अच्छी मेहमान नवाजी होगी आपकी ।'' इसके अलावा वीना ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड एक्टर्स को भी घसीटा है । वीना ने लिखा- ''हैली मेरे सभी बॉलीवुड के दोस्तों को, हमसे पंगा मत लेना ।''

स्वरा भास्कर ने जमकर लताड़ा

वीना के इन ट्वीट पर स्वरा भड़क गई और उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना को लताड़ते हुए कहा कि, ''वीना जी, आप पर और आपकी बीमार मानसिकता पर शर्म आती है । हमारा ऑफिसर एक नायक है । जो बहादुर, अनुग्रह और सम्मानजक है । कम से कम अपने उस अधिकारी से कुछ शालीनता सीखें जो हमारे विंग कमांडर से पूछताछ कर रहे हैं । साथ ही उन पाकिस्तानियों से जो शांति चाहते हैं ।''

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी सेना के चंगुल में फ़ंसे विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल भारत वापसी के लिए बॉलीवुड मांग रहा है दुआ

गौरतलब है कि, मंगलवार को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद से सरहद पर तनाव है । सोशल मीडिया पर भी इस तनाव की खूब चर्चा है । हालात उस वक्त और खराब हो गए जब भारतीय पायलट के पाकिस्तान में फंसे होने का विडियो सामने आया । इसके बाद हर कोई उस जांबाज विंग कमांडर की तारीफ कर रहा है और सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी की मांग कर रहा है । सोशल मीडिया पर बॉलिवुड सेलिब्रिटीज जाबांज पायलट की सकुशल भारत वापसी के लिए दुआ मांग रहे है ।