जितना लोगों के बीच शाहरुख खान को लेकर दीवानगी है उतनी ही उनके बच्चों को लेकर भी लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है । जहां शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम की क्यूटनैस लोगों को भाती है वहीं उनके बड़े बेटे आर्यन खान के लुक की लड़कियां दिवानी है । इतना ही नहीं शाहरुख की लाडली सुहाना खान तो बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही स्टार बन चुकी है । आर्यन खान, जो ग्लैमर वर्ल्ड से अक्सर दूर ही नजर आते हैं, जल्द ही अपने सुपरस्टार पापा शाहरुख खान के साथ ग्लैमर की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रहे है ।
शाहरुख खान के साथ आर्यन खान का डेब्यू
लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पिछले कई दिनों से तरह-तरह की खबरें सामने आई । लेकिन अभी तक कुछ भी कन्फ़र्म नहीं हुआ था । लेकिन अब इस खबर पर मुहर लग गई है कि आर्यन अपने पापा के साथ डेब्यू करने जा रहे है । आर्यन मनोरंजन की दुनिया में कदम तो रख रहे हैं लेकिन बॉलीवुड नहीं एक हॉलीवुड फ़िल्म के साथ । जी हां, हॉलीवुड फ़िल्म द लायन किंग के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख के साथ-साथ आर्यन भी अपनी आवाज देंगे । जहां शाहरुख फ़िल्म में किंग मुफासा को अपनी आवाज देंगे वहीं आर्यन किंग के बेटे सिम्बा को अपनी आवाज देंगे ।
अबराम को पसंद है द लायन किंग
द लायन किंग से जुड़कर शाहरुख बेहद उत्साहित हैं । इस बारें में शाहरुख ने कहा कि, ''मुफासा और सिम्बा की पिता-पुत्र की जोड़ी को आवाज़ देना आर्यन और मेरे लिए एक ऐसा शानदार और पेशेवर क्षण है । अबराम द लायन किंग का बहुत बड़ा प्रशंसक है और जब वह आर्यन की आवाज़ सुनेगा तो वह निश्चित रूप से खुश होगा ।इस फिल्म को हमारे छोटे, अबराम के साथ देखना वास्तव में विशेष होगा, क्योंकि वह फिल्म का बहुत बड़ा प्रशंसक है । और उनके बड़े भाई और पिता की आवाज को देखना इस जीवंत संस्करण में पात्रों को निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव बनाने जा रहा है ।”
कल शाहरुख ने बेटे आर्यन के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी के कलर वाली टी-शर्ट पहनी है । शाहरुख की टी-शर्ट पर मुसाफा (लॉयन किंग का नाम) और आर्यन की टी-शर्ट पर सिंबा (छोटा लॉयन) लिखा है ।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की रोमांटिक विरासत को आगे ले जाते दिख रहे हैं उनके लाडले आर्यन खान, यकीन न हो तो देख लो
आपको बता दें कि, द लायन किंग, जॉन फेवरू की एक लाइव एक्शन फिल्म है और इसे करेन गिलक्रिस्ट, जेफरी सिल्वर और जॉन फेवर्यू द्वारा निर्मित किया जा रहा है । डिज्नी की द लायन किंग 19 जुलाई 2019 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज होगी ।