रोहित शेट्टी एक बार फ़िर अपनी कॉप ड्रामा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं । इस बार रोहित शेट्टी के नए पुलिस अफ़सर हैं अक्षय कुमार । फ़िल्म की शूटिंग पूरे जोर शोर से शुरू हो चुकी है । और फ़ैंस को इसमें हैरत अंगेज एक्शन सीन देखने को मिलेंगे । दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि एक तो इसे एक्शन मास्टर निर्देशक रोहित शेट्टी बना रहे हैं दूसरा इसमें बॉलीवुड के स्टंटमैन कहे जाने वाले अक्षय कुमार है, इसलिए यह फ़िल्म दर्शकों की प्रत्याशा को बढ़ा रही है । लेकिन हाल ही में जब सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदली गई तो अक्षय के फ़ैंस को ये बात नागवार गुजरी ।

सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदलने पर भड़के अपने फ़ैंस से अक्षय कुमार ने की विनती- ‘प्लीज, निगेटिव ट्रेंड न फ़ैलाएं’

अक्षय कुमार ने अपने फ़ैंस से की विनती

सबसे पहले आपको बता दें कि, अक्षय की फ़िल्म सूर्यवंशी बॉक्सऑफ़िस पर सलमान खान की इंशाअल्लाह से टकरा रही थी क्योंकि ये दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली थी । लेकिन हाल ही में सलमान ने ट्विटर पर सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट का ऐलान कर बताया कि, 'मैंने रोहित शेट्टी को हमेशा अपना छोटा भाई माना है और आज उसने यह साबित भी कर दिया। अब 'सूर्यवंशी' 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।'

रोहित शेट्टी हुए ट्रोल

लेकिन अक्षय के फैंस को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया । इसी के चलते ट्विटर पर #BhagodaRohitShetty और #SameOnRohitShetty जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे। कुछ लोग तो 'सूर्यवंशी' का बहिष्कार करने की अपील करने लगे । लेकिन अक्षय को अपने फ़ैंस की ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने अपने फ़ैंस से ऐसी नकारात्कम बातें न फ़ैलाने की अपील की ।

नेगेटिव ट्रेंड्स न फ़ैलाएं

सूर्यवंशी की रिलीज डेट प्री-पोंड होने के बाद भड़के फैंस से अक्षय ने हाथ जोड़कर अपील की है कि वो नकारात्मक मुद्दों का हिस्सा न बनें । उन्होंने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि मेरे करीबी लोगों यानी आपके द्वारा कुछ निगेटिव ट्रेंड चलाए जा रहे हैं । मैं आपके गुस्से को देख और समझ सकता हूं । बस आपसे हाथ जोड़कर विनती कर सकता हूं कि इस तरह के ट्रेंड्स को न शुरू करें और न इनका हिस्सा बनें । मैंने सूर्यवंशी बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शुरू की थी । इसे उसी तरह बनने और रिलीज होने देते हैं ।"

बता दें कि अक्षय की फ़िल्म की तारीख का इस तरह बदला जाना अक्षय के फैन्स को रास नहीं आया । फ़ैंस ने आरोप लगाया कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अक्षय की मर्जी के बगैर यह फैसला लिया । इसलिए रोहित के खिलाफ अक्षय के फैन्स ने ट्विटर पर #ShameOnRohitShetty कैंपेन चलाया था और उन्हें जमकर ट्रोल किया था। इतना ही नहीं ट्रोल में रोहित शेट्टी को ‘भगोड़ा भगोड़ा’ भी कहा गया ।

यह भी पढ़ें : BREAKING: इंशाअल्लाह V/S सूर्यवंशी का 'महामुकाबला' टला, सलमान खान ने ऐलान की 'भाई' रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट

सूर्यवंशी की बात करें तो इसमें एक बार अक्षय के साथ उनकी नमस्ते लंदन को-स्टार कैटरीना कैफ़ नजर आएंगी । इतना ही नहीं सूर्यवंशी के लिए अक्षय का हिट गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ भी रिक्रिएट किया जाएगा । यह फ़िल्म 27 मार्च 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।