अंतरिक्ष में भारत के पहले मंगल यान को भेजने के मिशन पर आधारित अक्षय कुमार की फ़िल्म मिशन मंगल का जब से टीजर और झलक शेयर हुई है तब से इस फ़िल्म ने लोगों की प्रत्याशा को बढ़ाकर रख दिया है । प्रभावशाली लुक और टीजर के बाद लोगों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और अब अक्षय कुमार ने इस इंतजार को खत्म करते हुए फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है । अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फ़िल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए ऐलान किया ।

Mission Mangal: अक्षय कुमार की मिशन मंगल की झलक हॉलीवुड फ़िल्म द लायन किंग में आएगी नजर

अक्षय कुमार ने मिशन मंगल के नए पोस्टर के साथ बताई ट्रेलर की रिलीज डेट

अक्षय ने जो नया पोस्‍टर शेयर किया है उस पर सितारों के रूप में देश को वैज्ञानिक महाशक्ति बनाने वाले वैज्ञानिकों की झलक नजर आ रही हैं । पोस्‍टर पर विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्‍नू, शर्मन जोशी नजर आ रहे हैं और मंगल ग्रह पर जाता हुआ यान नजर आ रहा है । इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा,, 'एक कहानी जिसने इंडियन स्‍पेस साइंस की परिभाषा ही बदल दी! मिशन मंगल के ट्रेलर के लिए तैयार रहिए जो कि 18 जुलाई को आ रहा है ।'

इसके अलावा खबर है कि मिशन मंगल के ट्रेलर को हॉलीवुड फ़िल्म द लायन किंग के साथ अटैच किया जाएगा । 18 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज करने के बाद बड़े पर्दे पर यह ट्रेलर 19 जुलाई को रिलीज हो रही डिज्नी की हॉलीवुड फ़िल्म द लायन किंग से होगा ।

अक्षय ने ये फ़िल्म अपनी बेटी के लिए की

इस फ़िल्म में अक्षय अन्य कलाकारों की तरह ही वैज्ञानिक का किरदार अदा कर रहे है । इस फ़िल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं ।

इस फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक को शेयर करते हुए अक्षय ने खुलासा किया था कि उन्होंने इस फ़िल्म को करने का फ़ैसला अपनी बेटी नितारा और उनके जैसे कई बच्चों के लिए किया । अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मिशन मंगल, एक ऐसी फिल्म है जो मुझे उम्मीद है कि मनोरंजन करने के साथ ही लोगों को प्रेरित भी करेगी । एक फिल्म जिसे मैंने विशेष रूप से अपनी बेटी और उसकी उम्र के बच्चों के लिए की ताकि वे मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की सच्ची अभूतपूर्व कहानी के बारे में जान सकें ।'

इसके अक्षय ने लिखा था, 'ऐसे अंडरडॉग्स की कहानी, जो इंडिया को मंगल ग्रह तक ले गए । ताकत, साहस और कभी हार न मानने की कहानी । मिशन मंगल, मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी ।'

यह भी पढ़ें : Mission Mangal: खुल गया राज, मिशन मंगल के पीछे अक्षय कुमार का 'मिशन इंस्पायर' कौन है

जगन शक्ति के निर्देशन में बनी यह फ़ि्ल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । बॉक्सऑफ़िस पर मिशन मंगल का मुकाबला प्रभास और श्रद्धा कपूर की साहो और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस से होगा ।